Top News
Next Story
NewsPoint

कैलाश गहलोत ने छोड़ा 'आप' का साथ, भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Send Push

नई दिल्ली, 17 नवंबर . दिल्ली के परिवहन मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत ने रविवार को आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर पार्टी छोड़ने की घोषणा की. कैलाश गहलोत के आप से इस्तीफा देने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वागत किया है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने आज ईमानदारी से एक दिल्ली वाले की आवाज बनकर अपने मुद्दे अरविंद केजरीवाल के सामने उठाए हैं. इसका मैं स्वागत करता हूं.

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने जो मुद्दे उठाए हैं वो भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली की जनता की आवाज बनाकर उठा रही थी. हम पहले दिन से कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल ने शीश महल में अय्याशी के लिए अपना सामान जुटाया है. वो उनके लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होंगी. कैलाश गहलोत ने सिर्फ उस तरफ एकमात्र इशारा किया है.

उन्होंने कहा कि यमुना हमारी जीवनदायिनी मां है, यमुना के लिए हमारे मन में श्रद्धा है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उस श्रद्धा में भी पाप करने का काम किया है और 8,500 करोड़ रुपये लूटकर खा गए. यमुना को सिर्फ गंदा नाला बना दिया है. जो बातें कैलाश गहलोत ने उठाई है उन्होंने सीधे तौर पर दिल्ली की जनता की चिंता जताई है, जिसकी मांग लगातार भाजपा कर रही थी. हमारा ये मानना है कि हर वो ईमानदार आदमी जो दिल्ली को मन से प्यार करता है, दिल्ली को पूजने का काम करता है, वो इन लुटेरे गैंग के साथ नहीं रहेगा.

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो संदेश में कहा कि कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया. ये भ्रष्टाचार का बेड़ा डूब रहा है और जब बेड़ा डूबता है तो सब छोड़कर चले जाते है. अरविंद केजरीवाल के साथी भी उन्हें छोड़कर भाग रहे है.

उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत वो बातें कही है जो आज तक हम कहते आ रहे हैं. यमुना की सफाई के नाम पर केजरीवाल 8 हजार करोड़ से ज्यादा अपनी जेब में डाल चुके है. उन्होंने दिल्ली को प्रदूषण, गंदे पानी और टूटी सड़कों से ग्रस्त करके रखा है. आज कैलाश गहलोत ने भी माना है कि जिस तरह से शीश महल बनाया गया है, हजार करोड़ रुपये उसमें खाए गए. आज केजरीवाल दिल्ली को लूटकर उसमें आराम से सो रहे हैं, जबकि दिल्ली के लोग सांस भी नहीं ले पा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि आज बहुत स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं. ये भी स्पष्ट है कि अब उनका दिल्ली से जाने का समय आ गया है. दिल्ली के लोग आज त्राहि-त्राहि कर रहे हैं इसलिए उनकी पार्टी के लोग छोड़कर भाग रहे हैं. मेरा मानना है कि कैलाश गहलोत का आप से इस्तीफा देना बताता है कि अरविंद केजरीवाल के दिन अब खत्म हो चुके हैं. दिल्ली के लोगों को उनसे निजात मिलने वाली है.

एसके/एएस

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now