नई दिल्ली, 4 नवंबर . दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को से खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारी और दिल्ली में प्रदूषण को लेकर प्रतिक्रिया दी.
से खास बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी न्याय यात्रा शुरू कर रहे हैं. क्या तैयारी आपने दिल्ली कांग्रेस की तरफ से की है? इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ का आयोजन कर रही है. यह आठ तारीख से शुरू हो रही है. उसी के संबंध में आज हमने कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था. उन्हें उनकी अलग-अलग जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया है.
मुझे लगता है कि ये दिल्ली को न्याय दिलाने के लिए यह बहुत बड़ी यात्रा होने वाली है. जो दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी. इस यात्रा में समय समय पर हमारे शीर्ष नेता भी इसमें शामिल होंगे.
दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम लगातार इसके बार में इस सरकार को आगाह करते रहे. सरकार हमारी सुन नहीं रही है. दिल्ली में बारिश होती है तो पानी भर जाता है, गर्मी पड़ती है तो दिल्ली प्यासी हो जाती है. अब प्रदूषण का समय आया तो दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है. लोग प्रदूषण की वजह से बीमार पड़ रहे हैं और अस्पतालों में लाइनों में खड़े हुए हैं. हालत बहुत खराब है. इस सरकार से हमें कोई उम्मीद बची नहीं है.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र और हमारी संस्कृति है : सी आर पाटिल
सोनीपत: तीन बहनों के इकलौते भाई की हादसे में मौत
फरीदाबाद : पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को लगाई आग
मऊ की अलाउद्दीनपुर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण पर रोक जारी
माकपा अप्रैल बैठक में येचुरी के उत्तराधिकारी का चयन और पुनर्गठन पर करेगी चर्चा