गोरखपुर, 1 नवंबर . दो माह में विश्व कप और एशियन किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली गोरखपुर की रिंका सिंह चौधरी को आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए योगी सरकार आर्थिक मदद देगी.
गोरखनाथ मंदिर में रिंका से मुलाकात के बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर को भरोसा दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सरकार धन की कमी आड़े नहीं आने देगी.
गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र स्थित गौरीमंगलपुर निवासी रिंका सिंह चौधरी ने 24 से 29 सितंबर तक उज्बेकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता. साथ ही उन्होंने कंबोडिया में 6 से 13 अक्टूबर में आयोजित एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते इन दोनों मेडल के साथ रिंका सिंह चौधरी ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने रिंका के मेडल देखकर उनका उत्साह बढ़ाया और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. मुलाकात के दौरान इस अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर ने आगामी इंटरनेशल टूर्नामेंट के लिए आर्थिक दिक्कत का जिक्र कर सीएम योगी से सहायता का अनुरोध किया.
इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन पैसे की कमी से बाधित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिंका की पूरी मदद की जाए. सीएम योगी ने रिंका को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में वह गोल्ड मेडल जीतने की कामना की.
–
/
The post first appeared on .
You may also like
VIDEO: एक बार फिर Washington Sundar के आगे Rachin Ravindra ने टेके घुटने' लगा बैठे 'बोल्ड की हैट्रिक'
iPhone खरीदारों की मौज! एप्पल भारत के लिए कर रहा बड़ी तैयारी, CEO ने की घोषणा
'Stree 2' की अपार सफलता पर Shraddha Kapoor ने की दिल खोलकर बात, बोलीं 'मैं आज भी विश्वास...'
अर्जुन कपूर पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, 'सिंघम अगेन' के लिए लिया बप्पा का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन, दिग्गजों ने जताया शोक