Top News
Next Story
NewsPoint

'विजय69' अभिनेता अनुपम खेर ने उम्मीद को बताया एक जागता सपना, बोले- 'कभी हार मत मानो'

Send Push

मुंबई, 12 नवंबर . फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ‘विजय 69’ रिलीज हो चुकी है. इस बीच खेर ने फैंस को सोशल मीडिया पर एक पॉजिटिव पोस्ट के साथ एक सलाह दी है कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर ‘विजय 69’ अभिनेता ने दिल को छू लेने वाला सकारात्मक कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा, “आशा एक जागता सपना है! कभी हार मत मानो” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग लगाते हुए लिखा नेटफ्लिक्स पर विजय, आयरन मैन. खेर की हालिया रिलीज फिल्म ‘विजय 69’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.”

अनुपम खेर एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों के बाद ‘विजय 69’ के साथ दर्शकों के बीच एक बार फिर से छा गए हैं. दर्शकों के साथ ही रिलीज से पहले ही खेर की एक्टिंग को लेकर अभिनेता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर खेर के साथ एक पोस्ट शेयर कर उनकी जमकर तारीफ कर दिल से जवान लड़का बताया था.

वीडियो मोंटाज को शेयर कर कपूर ने कैप्शन में लिखा, “वह (अनुपम) कुछ भी कर सकते हैं. एक हिंदी मीडियम का लड़का हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा, यह उसकी पहचान बनाने की भूख का प्रमाण है. अनुपम ने अपने काम से अपने परिवार को गौरवान्वित किया है और मैं उनके साथ काम करने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं.”

“मिस्टर इंडिया” स्टार ने आगे लिखा, “69 साल की उम्र में अनुपम दिल से एक युवा लड़के हैं और मेरा विश्वास करें, मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि वह जिम में भी खुद को आगे बढ़ा सकते हैं. “विजय 69″ के लिए शुभकामनाएं अनुपम खेर…सिनेमा में आपके 40 साल पूरे होने का जश्न मनाकर, पूरी इंडस्ट्री आपको सलाम कर रही है. हम आपसे प्यार करते हैं.”

फिल्म जगत में दोस्ती की बात की जाए तो उस लिस्ट में अनिल कपूर और अनुपम खेर का भी खास नाम है. खेर फिल्म ‘विजय 69’ को अपनी मां को समर्पित किया. इस दौरान अभिनेता ने बताया था कि उनकी मां दुलारी साहस की प्रतीक हैं. ‘विजय 69’ 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

एमटी/एएस

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now