Top News
Next Story
NewsPoint

11 नवंबर से 'आप' शुरू कर रही है 'जिला पदाधिकारी सम्मेलन' : गोपाल राय

Send Push

नई दिल्ली, 6 नवंबर . राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर ‘आप’ की तैयारियों के बारे में बताया.

गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सक्रिय है. पिछले दिनों हम लोगों ने पहले चरण में सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली सरकार द्वारा किए कामों के साथ ही साथ विधानसभा क्षेत्र के अंदर विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया. इस दौरान ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम किया गया.”

उन्होंने कहा कि अब आगामी विधानसभा को देखते हुए बूथ स्तर पर बैठक की जाएंगी. जिन लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समय देने के लिए जिम्मेदारी ली. ऐसे लोगों की बूथ कमेटी के गठन का काम कर लिया गया है.

दिल्ली के लोगों के साथ सीधा संवाद करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अंदर दीपावली से पहले सभी विधानसभा में पदयात्रा सफलतापूर्वक कर चुके हैं. दीपावली के बाद अरविंद केजरीवाल का अलग-अलग विधानसभाओं में पदयात्रा का दूसरा चरण चल रहा है.

गोपाल राय ने कहा, “आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए आप बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए 11 नवंबर से ‘जिला पदाधिकारी सम्मेलन’ शुरू करने जा रही है. इस सम्मेलन को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.

गोपाल राय ने कहा कि इस सम्मेलन में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी.

‘जिला पदाधिकारी सम्मेलन’ की शुरुआत नॉर्थ वेस्ट लोकसभा के किराड़ी से की जाएगी. शाम पांच बजे यहां पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में अन्य विधानसभाओं के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

डीकेएम/एएस

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now