Top News
Next Story
NewsPoint

बेहद खूबसूरत नजर आईं 'गदर' की 'सकीना' अमीषा पटेल, फैंस बोले- 'शादी कर लो'

Send Push

मुंबई, 10 नवंबर . फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री अमीषा पटेल 49 की उम्र में भी कमाल की लगती हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का जादू चलाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और बढ़-चढ़कर उनकी शादी को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं.

अमीषा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा “मुंबई में रविवार” (संडे इन मुंबई) ग्लैमरस वीडियो की तारीफ के साथ ही अमीषा के प्रशंसकों को ‘सकीना’ के शादी की फिक्र भी सता रही है. अमीषा के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा “मैम शादी कर लो” एक अन्य ने लिखा “आप शादी कब करेंगी” दूसरे ने लिखा “आप अभी भी बहुत खूबसूरत हैं.” वीडियो में अमीषा वन पीस आउटफिट के साथ कार में बैठे-बैठे पोज देती नजर आ रही हैं. वन पीस के साथ उन्होंने काला चश्मा लगा रखा है, जो उन पर काफी फब रहा है.

अमीषा ने फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में दी हैं. इस लिस्ट में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर’ और ‘गदर 2’ के साथ राकेश रोशन की ‘कहो ना प्यार है’ जैसी बड़ी हिट शामिल है. अभिनेत्री को सकीना के किरदार ने खासा लोकप्रियता दिलाई . फिल्म में उनकी मासूमियत पर दर्शक फिदा हो गए. वहीं, वास्तविक जीवन में अभिनेत्री बेहद हॉट हैं. ‘गदर 2’ साल 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. फिल्म की दूसरी किस्त में सनी देओल ने तारा सिंह के लोकप्रिय किरदार को निभाया था. वहीं, उनके साथ अमीषा पटेल सकीना के किरदार में थीं.

‘गदर 2’ में अभिनेता उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे की भूमिका में थे. 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 1947 में भारत के विभाजन के समय की एक प्रेम कहानी थी, जिसमें तारा सिंह नामक एक ट्रक ड्राइवर को सकीना नाम की एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है. दूसरी किस्त 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई थी. फिल्म में तारा सिंह को अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान लौटते हुए दिखाया गया, जिसे पाकिस्तान के अधिकारियों ने कैद कर लिया था.

एमटी/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now