नई दिल्ली, 4 नवंबर . महापर्व ‘छठ’ की शुरुआत 5 नवंबर को नहाए-खाए के साथ होगी. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी छठ घाट पर तैयारियों का सिलसिला जारी है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली में बनाए गए छठ घाट का निरीक्षण किया.
मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “पूरी दिल्ली में सबसे सुंदर अगर व्यवस्था कहीं है तो वह सोनिया विहार और यमुना विहार इलाके में है. छठ एक बड़ा पर्व है और जब से यमुना नदी में छठ को बैन कर दिया गया है तो हम लोग एक वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करते हैं. पूर्वी दिल्ली के डीएम और यहां के स्थानीय विधायक की देखरेख में छठ के इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां किए जा रहे कामों से सभी लोग संतुष्ट हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हम भी चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी यमुना घाट पर छठ का इंतजाम किया जाए और मुझे छठ मैया की कृपा से ऐसा लग रहा है कि यह अंतिम साल है, जब छठ व्रतियों को इस तरह से छठ मनाना पड़ेगा. हम अगले साल छठ का इंतजाम यमुना नदी घाट पर कराएंगे, इसके लिए हम सारी व्यवस्थाएं भी करेंगे.”
मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “छठ पर्व स्वच्छता और प्रकृति का त्योहार है, इसलिए जो लोग भी इसमें बाधा डालने के लिए गलत इंफॉर्मेंशन दे रहे हैं, हम जल्दी ही उन की बातों को गलत सिद्ध करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “इस साल मैं और मेरी पत्नी भी छठ का व्रत कर रही हैं. इसी सिलसिले में पूर्वी दिल्ली के छठ घाट पर तैयारियों का जायजा लिया गया है.”
–
एफएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
RBI ने इन दो बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, क्या आपका भी है इनमें खाता?
2000 रुपये के नोट पर RBI का नया अपडेट, जानिए क्यों लोग रोके हुए हैं ₹6970 करोड़
अमेरिका में आने लगे रुझान, फिलहाल हैरिस से ट्रंप आगे
रग्बी विश्व कप क्वालीफायर 2027 ; नामीबिया ने स्थानीय कोचिंग टीम नियुक्त की
मनोज तिवारी ने दी शारदा सिन्हा के परिजनों को सांत्वना, कल्पना पटवारी ने कहा- कभी नहीं भरेगी उनकी जगह