ट्यूनिस, 12 नवंबर . ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड ने कहा कि उसने अवैध प्रवासियों की तस्करी में शामिल मानव तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है और इस ऑपरेशन में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
राजधानी ट्यूनिस के पास बेन आरौस प्रांत में सोमवार को की गई छापेमारी में उप-सहारा देशों से अफ्रीकी प्रवासियों को लाने वाले एक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ.
प्रवासियों को पश्चिमी प्रांत कासेरिन से दक्षिण-पूर्वी प्रांत स्फैक्स ले जाया गया, जहां वे भूमध्य सागर पार करके यूरोप जाने का इंतजार कर रहे थे.
नेशनल गार्ड ने ऑपरेशन के टाइमिंग या संदिग्धों की राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया, लेकिन बताया कि उनमें से चार पहले से ही विभिन्न आरोपों में वांछित थे.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पांच वाहन जब्त किए गए और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
अफ्रीका के उत्तरी सिरे पर स्थित ट्यूनीशिया यूरोप में अवैध प्रवास के लिए एक प्रमुख ट्रांजिट पॉइंट बना हुआ है.
वहीं एक अलग ऑपरेशन में नेशनल गार्ड ने स्फ़ैक्स में दो महिलाओं सहित छह व्यक्तियों को ड्रग तस्करी नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने कोकीन, तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दो वाहन और नकदी जब्त की. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को कानूनी प्रक्रियाओं के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया है.
–
एमकेएस/ एमके
The post first appeared on .
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य