मुंबई, 16 नवंबर . दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने बताया कि फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने उनका चुनाव ‘खून भरी मांग’ फिल्म के लिए क्यों किया था. ‘डिजिटल कमेंट्री’ पर फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि फिल्म निर्माता-निर्देशक ने उन्हें खलनायक के रोल के लिए परफेक्ट बताया था.
‘डिजिटल कमेंट्री’ पर फिल्म के बारे में बात करते हुए कबीर ने कहा “फिल्म में जब मुझे रोल ऑफर हुआ तो मुझे यह पसंद आया और मैं चाहता था कि यह रोल बहुत डरावना और खतरनाक हो. मैं इसमें काफी हद तक सफल भी रहा. मैं टॉम सेलेक के साथ एक सीरीज के लिए उस अमेरिका में था और शूटिंग को पूरा करके मैं समंदर किनारे बैठा था.”
अभिनेता ने बताया, “इस बीच मुझे राकेश रोशन का फोन आया और उन्होंने कहा मैं एक फिल्म बना रहा हूं और मैं तुम्हें हीरो के तौर पर लेना चाहता हूं, इस पर मैंने कहा ‘बहुत बढ़िया, लेकिन क्या बॉलीवुड में एक्टर्स के लिए कोई स्ट्राइक है, जो आप मुझे बुला रहे हो.’
कबीर ने आगे कहा कि मेरी इस बात पर उन्होंने बताया कि फिल्म में हीरो बाद में विलेन बन जाता है और अगर मैं दूसरा हीरो लेता हूं तो वह यह फिल्म नहीं कर पाएगा. केवल तुम ही हीरो और विलेन दोनों बन सकते हो.
इसके बाद उत्साहित कबीर ने फिल्म में अभिनय करने वाली अभिनेत्री के बारे में पूछा और राकेश ने बताया कि फिल्म में रेखा हैं. कबीर ने कहा कि मैंने जब रेखा का नाम सुना तो बहुत खुश हो गया. मैंने तुरंत हां कर दिया क्योंकि उस समय रेखा बॉलीवुड की क्वीन थीं.
अभिनेता ने कहा, “जब राकेश रोशन जैसे सफल फिल्म निर्माता कहते हैं कि मुझे रेखा के साथ काम करना है तो मैं कैसे मना कर सकता हूं. 78 वर्षीय अभिनेता ने मजाक में कहा कि मैं वापस आया और फिल्म की. रेखा को मगरमच्छों की ओर धकेला और फिर मैं सीरीज की शूटिंग के लिए वापस चला गया.”
1988 की हिट फिल्म ‘खून भरी मांग’ ऑस्ट्रेलियाई सीरीज ‘रिटर्न टू ईडन’ पर बनी थी. इसमें रेखा एक अमीर लड़की की भूमिका में रहती हैं, जो कि कम उम्र में ही विधवा हो जाती हैं.
फिल्म में रेखा का पति (दूसरा पति कबीर बेदी) षडयंत्र करके उसे जान से मारने की कोशिश करता है. हालांकि, वह इसमें असफल हो जाता है और रेखा अपने दूसरे पति कबीर बेदी से बदला लेने के लिए एकदम बदले हुए अंदाज में वापसी करती हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों से काफी प्यार मिला.
–
एमटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan slapping case: एसडीएम अमित कुमार ने अब दिया बड़ा बयान, कहा- अगर ड्यूटी पर नहीं होते तो...
Gold Prices Drop by ₹5,000: Will They Fall Further?
राजस्थान के इस मेले में जानवरों के लिए बनाया जाता है ब्यूटी पार्लर, जानें खासियत
16 नवम्बर को बजरंगबली को बहुत प्रिय होंगे ये 4 राशि वाले लोग
Champions Trophy 2025: ICC द्वारा पाकिस्तान में ट्रॉफी टूर रोकने का कारण आया सामने! क्लिक कर जानें यहाँ