मुंबई, 17 नवंबर . भारतीय रिजर्व बैंक को धमकी भरा कॉल शनिवार सुबह 10 बजे किया गया. कॉलर ने खुद को लश्कर ए तैयबा का सीईओ बताया.
कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर आई थी. कथित तौर पर रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड को कॉल की गई. शख्स ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताते हुए कहा “पीछे का रास्ता बंद कर दो इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है.”
अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका है. वहीं पुलिस के मुताबिक ये किसी की शरारत भी हो सकती है.
इससे पहले गुरुवार (15 नवंबर) को मुंबई के जेएसए लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और जेएसए ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल आया था. मेल कंपनी के ऑफिशियल आईडी पर आया था. भेजने वाले शख्स का नाम फरजान अहमद था. उसने लिखा था फर्म के कार्यालय और बेलार्ड एस्टेटऑफिस में बम रखा गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही जांच शुरू कर दी थी.
इससे पहले फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. बीते गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. अज्ञात शख्स ने मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ को फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य लोग खौफजदा हो गए थे. धमकी देने वाले शख्स ने सीआईएसएफ कर्मचारी को फोन कर कहा था कि एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है. जांच में सामने आया था कि मोहम्मद नाम का व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेकर मुंबई से अजरबैजान जाने की योजना बना रहा था.
27 अक्टूबर को भी मुंबई एयरपोर्ट पर एक धमकी दी गई थी. कहा गया था कि अगर विमान उड़ा तो कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचेगा. जांच में यह धमकी भी झूठी पाई गई थी.
पिछले लगभग एक साल से देश में स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, मार्केट, ट्रेन, बस आदि को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. हालांकि सभी फर्जी निकल रही हैं.
–
केआर/
The post first appeared on .
You may also like
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास अघाड़ी पर भारी पड़ी महायुति, जनता बोली- “महायुति लेकर आई विकास की गंगा”
Mahayuti's Development Revolution in Maharashtra Outshines Maha Vikas Aghadi's Tenure
रिजर्व बैंक को आया धमकी भरा कॉल, शिकायत दर्ज
Chor Ka Video: चालाकी से मुर्गा चुराने पहुंच गया चोर, मगर हुआ ऐसा खेल सदमे में पहुंच गया बेचारा
महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे और शिव सेना की हिन्दी भाषी विरोधी राजनीति क्यों बंद हो गई?