धुले, 17 नंवबर . महाराष्ट्र के धुले में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ से किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है. धुले की स्मार्ट ग्राम पंचायत नागापूर के ग्रामीणों ने इस योजना से मिल रहे लाभों के बारे में से रविवार को बात की है.
उन्होंने बताया कि हमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. सालाना हमें 12 हजार रुपए मिल रहे हैं. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना में मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी करेंगे. हम चाहते हैं सरकार किसानों को सालाना कम से कम 25 हजार रुपये दें.
उन्होंने खेती के बारे में बताया कि वह 6 से 7 क्विंटल सोयाबीन की खेती करते हैं. इस खेती में करीब 7 से 8 हजार रुपये खर्च होता है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाली राशि से अब काम बहुत आसान हो गया है. खेती के लिए बीज, खाद खरीदते हैं. घर में कोई जरूरत है तो उसे पूरा करते हैं. सम्मान निधि योजना से मिलने वाली राशि से घर की अन्य जरूरतों को भी पूरा करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर ग्रामीण ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब तक का 10 साल का कार्यकाल काफी अच्छा रहा है. हम किसानों को ‘किसान सम्मान निधि योजना’ से काफी लाभ हुआ है.
एक सवाल के जवाब में ग्रामीण ने कहा, “केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और महाराष्ट्र में भी उनकी सरकार है. हम चाहते हैं कि यहां फिर से महायुति की सरकार बनें. ऐसा होता है तो यह सभी के लिए अच्छा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं. सबको साथ लेकर चलने में वह विश्वास रखते हैं.”
ग्रामीण ने बताया है कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना और महाराष्ट्र राज्य की नमो किसान योजना का लाभ मिल रहा है.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
सिविक वालंटियर का फंदे से लटकता शव बरामद
एक दूजे के हुए 322 नव युगल
Motorola Edge 60 Ultra 5G: Redefining Premium Smartphones at a Low Budget
CG Politics: मंत्री बनेंगे ये दो विधायक? 23 नंवबर के बाद सीएम कर सकते हैं नाम की घोषणा, इस पैटर्न में होगा कैबिनेट विस्तार
लड़की को छेड़ रहे थे दो लफंगे भाई, शख्स ने डांटा तो उसके भतीजे को चाकू से गोद मार डाला, लड़की की भी की पिटाई