Top News
Next Story
NewsPoint

विदिशा में बिजली से परेशान किसान अफसरों के सामने दंडवत

Send Push

भोपाल 6 नवंबर . मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में बिजली की आपूर्ति ठीक नहीं होने के कारण किसान परेशान है और जब अफसर उनके सामने आए तो किसान दंडवत हो गए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें किसान बिजली अफसर के सामने दंडवत है और आरोप है कि बिजली की आपूर्ति अच्छी नहीं है. यह वीडियो विदिशा जिले का है. विदिशा वह जिला है जहां से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद हैं.

बिजली अफसर के सामने उपभोक्ता के दंडवत होने का वीडियो जारी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा, बिजली न मिलने से अधिकारियों के पैरों में दंडवत हुए किसान. न खाद है, न बीज है, न बिजली है, प्रदेश का अन्नदाता सरकार से परेशान है.

उन्होंने बताया है कि मामला विदिशा जिले की सिरोंज तहसील का है जहां 23 गांवों में पलेवा के लिए बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने तहसीलदार- एई के सामने दंडवत होकर बिजली की सप्लाई करने की मांग उठाई- ‘सुनो सरकार, किसान की पुकार.’

वर्तमान में राज्य के बड़े हिस्से में रबी की फसल की बोवनी का काम चल रहा है. किसानों को खाद, बीज और बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत है. सरकार ने किसानों की खाद संबंधी समस्या के निदान के लिए राज्य में वर्ष 2024-25 में (खरीफ एवं रबी सीजन में) 254 नए उर्वरक विक्रय केन्द्र स्थापित करने का फैसला लिया है. इन केंद्रों पर किसानों को नगद खाद आसानी से मिल सकेगी. वहीं डिफाल्टर किसान भी खाद खरीद सकेंगे. इन केंद्रों पर मानव संसाधन पर होने वाली संभावित व्यय की वास्तविक राशि अधिकतम 1 करोड़ 72 लाख रूपये की सीमा तक की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया.

पिछले दिनों खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला बोला था तथा ऐसी तस्वीरें भी जारी की थी, जिनमें किसान लंबी कतारों में लगे नजर आए थे. उसके बाद सरकार ने खाद आपूर्ति की पिछले साल की तुलना में बेहतर व्यवस्था और आवंटन ज्यादा होने का दावा किया था. अब बिजली को लेकर किसान के अफसरों के सामने दंडवत होने का मामला सामने आया है. इसमें किसान अपनी व्यथा सुना रहा है कि बिजली नहीं आ रही और अधिकारी फोन तक नहीं उठाते.

एसएनपी/एएस

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now