पटना, 9 नवंबर . बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को 35 साल के हो गए. राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. तेजस्वी यादव का जन्मदिन राजद प्रदेश कार्यालय में भी मनाया गया, जहां राजद के नेताओं ने केक काटा.
इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, पूर्व एमएलसी सुनील सिंह एवं पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. हालांकि चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के कारण तेजस्वी यादव इस मौके पर उपस्थित नहीं थे.
तेजस्वी यादव के 35वें जन्मदिन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा तेजस्वी यादव केवल अपने पार्टी कार्यकर्ता के लिए ही नहीं बिहार के 13 करोड़ जनता के लिए आशा के किरण है. ऐसे नौजवान की लंबी उम्र की कामना बिहार के सभी लोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ” तेजस्वी यादव एक व्यक्ति नहीं हैं, एक ऐसे चरित्र बन गए हैं, जो बिहार की जनता के प्रतीक है. भगवान उनको लंबी आयु प्रदान करें, ताकि उनके नेतृत्व में बिहार के लिए जितनी भी घोषणाएं उन्होंने की हैंं, वह पूरे हो जाएं.”
उन्होंने कहा कि उनकी घोषणाओं में बेरोजगारों को रोजगार देना, किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाना, अनाथ लोगों को आश्रय देना और विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा देना शामिल हैं. तेजस्वी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जैसा नौजवान हमारा नेतृत्व करता है. इस पार्टी के समाजवाद के धरोहर समाजवाद के नायक तेजस्वी यादव का जन्मदिन हम लोग मना रहे हैं. भगवान उनको लंबी उम्र दें. उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने शुक्रवार-शनिवार की रात्रि गया में केक काटकर जन्मदिन मनाया.
–
एमएनपी/
The post first appeared on .
You may also like
महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालुओं की निगहबानी करेंगी 25 हाईटेक जेट स्की
कांग्रेस की विचारधारा ने रखी विकसित भारत सोच की आधारशिला : सुक्खू
देहरा में मुख्यमंत्री दफ्तर खोलने पर भाजपा ने उठाये सवाल
कबाड़ में हुए ब्लास्ट से युवक की मौत के बाद कलेक्ट्रेट पर धरना देकर हंगामा
गोपाष्टमी पूजा पर्व ही नहीं भारतीय संस्कृति में गाय के महत्व से जुड़ा त्योहार : राज्यपाल