मुंबई, 18 नवंबर . शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुंबई के बीकेसी मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए महायुति सरकार पर जमकर हमला बोला. दूसरी तरफ, उद्धव ठाकरे की सभा में खाली कुर्सियों का वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा ने पलटवार किया है.
महाराष्ट्र भाजपा इकाई की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया, “उद्धव ठाकरे की सभा के मंच के पास खाली कुर्सियां. मुंबईकरों ने औरंगजेब फैन क्लब के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को खारिज कर दिया है.”
दरअसल, मुंबई के बीकेसी मैदान में उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) को विकसित करने का नीति आयोग का खाका बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के महत्व को कम कर मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की एक चाल है. यह एक बड़ी सजिश का हिस्सा है.
उन्होंने कहा, “अगर सत्ता में महाविकास अघाड़ी आती है तो विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) और एमएमआरडीए के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन को रद्द किया जाएगा, क्योंकि इसका उद्देश्य बृहन्मुंबई नगर निगम के महत्व को कम करना है. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं कर सकते, इसलिए वे शहर के महत्व को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.”
ठाकरे ने सत्तारूढ़ महायुति सरकार पर निजी बिल्डरों को बड़े पैमाने पर जमीन देने का आरोप लगाया. उन्होंने वादा किया कि अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है, तो उनका पहला काम ऐसी परियोजनाओं से संबंधित सरकारी प्रस्तावों (जीआर) को रद्द करना होगा. उन्होंने कहा कि हम पहली कैबिनेट बैठक में ऐसी एक पुनर्विकास योजना को रद्द कर देंगे.
मुंबई और पूरे राज्य में बड़ी संख्या में होर्डिंग्स को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इन होर्डिंग्स को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि महाराष्ट्र के खजाने से कितना पैसा लूटा गया है. यहां तक कि शिंदे ने भी भाजपा से ज्यादा होर्डिंग्स लगाए हैं.
–
एकेएस/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
हरिद्वार में छाया घना कोहरा, आवाजाही में हो रही मुश्किल
दिखने में लग्जरियस और पहनने में प्रीमियम लुक देती हैं ये Watches For Women, दाम सुनकर तुरंत कर देंगी ऑर्डर
सऊदी में टूटा फांसी का रिकॉर्ड! 100 से ज्यादा विदेशियों को सुनाई गई सजा, जानें कितने भारतीयों की हुई मौत
ENERG ने GAT के साथ मिलकर लॉन्च किए हाई परफॉर्मेंस ऑटोमोटिव एडीटिव्स, कार के इंजन का रख सकेंगे खास खयाल
जमीनी विवाद में धारदार हथियार से वार, एक कि हालत नाजुक