वाराणसी, 10 नवंबर . आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और उनकी एक्ट्रेस पत्नी परिणीति चोपड़ा रविवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शिरकत की. गंगा आरती के दौरान दोनों भक्ति में लीन दिखाई दिए.
सांसद राघव चड्ढा और उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा ने गंगा आरती भी की. इस अवसर पर उनके परिवार वाले भी मौजूद रहे. गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने उन्हें अंग वस्त्र और प्रसाद भी भेंट किया.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के घर पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने उन्हें आशीर्वाद दिया था.
इसकी कुछ तस्वीरें सांसद के कार्यालय ने साझा की हैं. राघव और उनकी पत्नी परिणीति ने अपने निवास पर एक भव्य पूजा का आयोजन किया, जबकि जगद्गुरु ने समारोह की अध्यक्षता की और बाद में पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के 46वें शंकराचार्य हैं.
इससे पहले राघव,परिणीति के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और अन्य हिंदू संतों का स्वागत किया.
बता दें कि राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पिछले साल राजस्थान के उदयपुर में लीला पैलेस होटल में विवाह बंधन में बंधे थे. उनके भव्य विवाह समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. इसके अलावा मनोरंजन उद्योग और राजनीति की दिग्गज हस्तियां उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल हुईं थीं.
दोनों ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने प्यार भरे पोस्ट से सभी का ध्यान आकर्षित किया था.
परिणीति के 36वें जन्मदिन पर उनके पति राघव ने कई तस्वीरें पोस्ट की थीं. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, “आपकी हंसी, आपकी आवाज, आपकी सुंदरता, आपकी शालीनता – कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि एक व्यक्ति में भगवान इतना सब कुछ कैसे दे सकता है.”
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Massachusetts Court Rules Engagement Ring Belongs to Buyer After Split, Ending Decades-Old Rule
Delhi School Closed 2024: प्रदूषण का कहर! क्या बंद होंगे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल
SA vs IND: वरुण चक्रवर्ती की बॉलिंग के फैन हुए सूर्यकुमार यादव, टीम इंडिया की हार के बाद भी खूब तारीफ की
आज का अंक ज्योतिष 11 नवंबर 2024: मूलांक 2 वालों को कारोबार में मिलेगी तरक्की और मूलांक 2 को धन प्राप्ति होगी, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
अब सिर्फ ₹7788 की मंथली EMI पर घर लाएं पावरफुल Triumph Speed 400 रोडस्टर बाइक, स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन संगम