नई दिल्ली, 5 नवंबर . दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण के मामले पर मंगलवार को 33 विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में विंटर एक्शन प्लान की घोषणा के बाद विभागों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा हुई. इस बैठक में एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन भी शुरू करने को कहा गया है.
गोपाल राय ने बताया है कि दीपावली के बाद दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों में एक्यूआई का स्तर 300-400 बना हुआ है, लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में मौसम प्रतिकूल हो रहा है, तापमान कम हो रहा है. ऐसे में एक्यूआई का स्तर बढ़ने पर विंटर एक्शन प्लान के नियमों को दिल्ली में लागू करने के लिए दिल्ली के 33 विभागों के साथ बैठक की गई.
गोपाल राय ने बताया है कि इस बैठक में अभी तक प्रदूषण रोकने के लिए किये गए एक्शन की समीक्षा की गई और आने वाले दिनों में कैसे प्रदूषण पर लगाम लगाकर रखी जाए इस पर चर्चा की गई.
उन्होंने बताया है कि जो लोग दिल्ली में आउटडोर नाइट ड्यूटी करते हैं उन्हें हीटर देने के लिए सभी विभागों और जिम्मेदार संस्थाओं को निर्देश दे दिये गए हैं. “एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन” में हम यह पहल कर रहे हैं ताकि खुले में आग जलाने से होने वाले धुएं से बचा जा सके.
गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में धूल प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पहले से ही कैंपेन चल रहा है. अभी तक 7,927 साइट्स का निरीक्षण किया गया, जहां नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, वहां सख्त एक्शन लिया गया है. रोड डस्ट को कंट्रोल करने के लिए 68 एंटी स्मॉग गन अलग अलग जगह लगाई गई हैं और 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन अलग अलग विधानसभाओं में लगाई गई हैं. हमारा प्रयास है कि दिल्ली वालों के साथ मिलकर पूरी सक्रियता से प्रदूषण के खिलाफ अभियान को तेज करें.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
स्मृति ने तीसरे स्थान के लिए अंतर कम किया, हरमनप्रीत महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापस
एमडीएस स्कूल की विदुषी खुर्दिया का आईआईटी रुड़की के प्रतिष्ठित गैम्बिटर वर्कशॉप के लिए चयन, उदयपुर को गर्व
Ajmer नई ई-बसों से शहर में प्रदूषण कम होगा, परिचालन लागत आधी होगी
Jodhpur 15 नवंबर तक स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के जिले में आने की संभावना
Exclusive: अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर निम्रत कौर ने पहली दफा तोड़ी चुप्पी, सिंगल लड़कियों को दी खास सलाह