जमुई, 14 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के जमुई आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को पूरा करने प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को जमुई पहुंच रहे हैं.
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को दरभंगा की धरती से कहा था कि हम विकास और विरासत की बात करते हैं. आज वहां से जो विकास की गति चली है, वह पूरे बिहार को आगे बढ़ाएगी.
उन्होंने कहा, “आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती के अवसर पर अपनी विरासत, संवृद्धि, सांस्कृतिक विरासत और अपने पूर्वजों का जिनका समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अमूल्य योगदान है, उनको नमन करने, उनको संदेश देने और ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को साकार करने के लिए पीएम मोदी जमुई आ रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि जब तक बिहार विकसित नहीं होगा, भारत विकसित नहीं होगा. इसलिए, बिहार के विकास के लिए, भारत को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर हो रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी उस सपना को साकार कर रहे हैं, जो अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के मान-सम्मान और स्वाभिमान को आगे बढ़ा सके.
जमुई दौरे के क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इसके तहत उन्होंने बुजुर्ग सफाई कर्मियों के पैर धोकर उनको सम्मान दिया.
प्रधानमंत्री मोदी के जमुई आगमन से पहले शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में स्वच्छता अभियान का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने कचहरी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा को जल से धोकर उस पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता हमारी जिंदगी की वह अनमोल धरोहर है, जिससे हम स्वस्थ रहते हैं, समृद्ध होते हैं और देश के प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता के संकल्प को साकार करते हैं.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
लकवा मारने से पहले शरीर में दिखने लगते हैं यह लक्षण, अभी जान ले वरना पछताओगे
पंजाब किंग्स के साथ खेल का लुत्फ उठाने के बाद नए सफर के लिए बेताब आशुतोष शर्मा
कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जीतेगी : करन माहरा
महिमा चौधरी ने 4डी ओमिक्स इनोवेशंस का किया उद्घाटन, कैंसर का पता लगाने में मिलेगी मदद
नेपाल : चीन दौरे से पहले संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को किया तलब