Top News
Next Story
NewsPoint

बक्सर से धर्मांतरण का मामला आया सामने, कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Send Push

बक्सर, 15 नवंबर . बिहार के बक्सर जिले से धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है. धर्मांतरण के इस खेल में जिन लोगों का नाम प्रकाश में आया है. उन सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा गांव के भोले-भाले लोगों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है. धर्मांतरण के इस खेल में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

इस धर्मांतरण का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ, जब ईसाई पादरी द्वारा कुछ महिलाओं की मांग से सिंदूर हटाकर उन्हें पानी में डूबो कर बपतिस्मा (ईसाइयों की एक परंपरा) दिया जा रहा था. तभी हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और धावा बोल दिया.

इसके बाद हिंदू संगठनों ने संबंधित थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस अब धर्मांतरण के खेल में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित करने की कवायद में भी जुट गई है.

अब तक इस मामले में राजू मसीह, राज मसीह और दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है.

पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद इस मामले में तमिलनाडु निवासी सेमुअल, राजीव मसीह, रविरंजन मसीह को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों से धर्मांतरण के मामले में पूछताछ भी की जा रही है, ताकि आगे की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके.

ईसाई संगठन से जुड़े सदस्य सेमुअल से पूछा गया कि आप यह क्या कर रहे थे, तो उन्होंने कहा कि हम यहां पर लोगों को यीशु मसीह के बारे में बताकर उन्हें बपतिस्मा करा रहे थे.

इस बीच, जब उनसे पूछा गया कि आखिर बपतिस्माक्या होता है, तो उन्होंने कहा कि यह ईसाई समुदाय की परंपरा है, जिसका हम लोग पालन करते हैं, जो लोग प्रभु यीशु पर विश्वास करते हैं. उन्हें बपतिस्मा दिया जाता है.

वहीं, उनसे जब पूछा गया कि आप यहां पर क्या कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि हम यहां पर लोगों के यीशु मसीह के बारे में बताने के लिए आए हैं.

उधर, इस घटना के बारे में भाजपा युवा जिला अध्यक्ष दुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि धर्मांतरण का खेल जोरों-शोरों से जिले में चल रहा है. हमें जैसे ही पता लगा तो हम मौके पर पहुंचे. गांव के भोले-भाले लोगों, गरीब लोगों, अशिक्षित लोगों को लालच देकर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है. हम इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

स्थानीय निवासी सोनू द्विवेदी ने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है. भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. इस खेल में कई लोग शामिल हैं.

जिला अधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल ने कहा, “ऐसा मामला प्रेस के माध्यम से संज्ञान में आया था, जो भी नियम संगत, विधि संगत कार्रवाई है, हम लोग करेंगे. इस मामले में विधिवत रूप से कार्रवाई की जाएगी.”

एसएचके/जीकेटी

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now