नई दिल्ली, 14 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पोस्ट में बताया कि वो 16 नवंबर को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के इसी अथक परिश्रम के बीच 16 नवंबर को सुबह 11:30 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में उनसे संवाद को लेकर बेहद उत्सुक हूं.”
प्रधानमंत्री के पोस्ट में बताया है कि वो कार्यक्रम को संबोधित करने के अलावा उन कार्यकर्ताओं की भी प्रशंसा करेंगे, जो चुनावी तैयारियों के बीच पार्टी को जीत दिलाने की दिशा में जी जान से जुटे हुए हैं.
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना करेंगे. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि जब किसी राज्य में भाजपा जीत का परचम लहराने में सफल रहती है, तो वो इसका श्रेय पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को भी देते हैं. जिन्हें पीएम ‘पार्टी की नींव’ भी बताते हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को होगा.
इन दिनों विभिन्न दल प्रचार अभियान में जोरों शोरों से लगी हैं. हाल ही में धुले की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने एकजुटता का मंत्र भी दिया था. उन्होंने कहा था ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’. उनके इस नारे की खूब चर्चा हुई थी.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने उनके इस बयान की निंदा की थी और कहा था कि हमें महाराष्ट्र में कोई खतरा नहीं है. हम सभी लोग एकजुट हैं. हमें कोई अलग नहीं कर सकता है.
प्रधानमंत्री ने चिमूर, सोलापुर और पुणे की चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्य रूप से कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यह पार्टी कर्नाटक में लूट मचा रही है, जनता इनसे त्रस्त हो चुकी है.
पीएम ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर भी निशाना साधा था और कहा था कि इनकी गाड़ी में कोई ब्रेक नहीं है. यह लोग इस बात पर लड़ रहे हैं कि आखिर गाड़ी में बैठेगा, कौन?
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
मोहम्मद शमी का शानदार कमबैक, रणजी ट्रॉफी में बिखेरा जादू
नयी कार खरीदने का बना रहे है प्लान तो ये Tax Free कार्स है बेस्ट ऑप्शन, ग्राहकों के बचेंगे लाखों रूपए
Sanju Samson ने अचानक हीरो से बन गए जीरो, अब करियर लगा धब्बा, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
कुमामोटो मास्टर्स जापान में पीवी सिंधु की हार के साथ भारत का अभियान समाप्त
स्विट्जरलैंड में एक जनवरी से बुर्के की पाबंदी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ' यह परिवर्तन व महिला सशक्तिकरण का युग है'