Top News
Next Story
NewsPoint

पिता के स्टारडम से परेशान श्रुति हासन ने बदल लिया था अपना असली नाम

Send Push

मुंबई, 13 नवंबर . सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने माता-पिता के स्टारडम से निपटने में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने कई मजेदार खुलासे भी किए.

‘गब्बर इज बैक’ में दमदार भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ने बताया कि जब उनसे उनके स्टार पिता कमल हासन के बारे में लोग लगातार सवाल पूछते थे तो वह परेशान हो जाती थीं. इससे बचने के लिए वह कभी-कभी अनजान होने का दिखावा भी करती थीं.

अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें सारिका और कमल हासन की बेटी होने पर बहुत गर्व है, लेकिन बचपन में वह अक्सर चिढ़ जाती थीं. वो इसलिए क्योंकि, “लोग मुझे देखकर उनके (कमल हासन) बारे में पूछने लगते थे.

लोग मेरी ओर इशारा करते थे “अरे, यह कमल की बेटी है और जब कोई मुझसे पूछता तो मैं अंजान बन जाती और कहती नहीं, मेरे पिता डॉक्टर रामचंद्रन है. यह हमारे डेंटिस्ट का नाम था और मैं पूजा रामचंद्रन हूं (यह नाम मैंने खुद बनाया था). श्रुति ने यह भी बताया कि उन्हें हमेशा से पता था कि उनके पिता सामान्य स्टार नहीं बल्कि बड़े एक्टर हैं और उनके लिए चेन्नई में रहते हुए प्रसिद्धि से बच पाना चुनौतीपूर्ण था.

शुरुआती दिनों से आज तक के समय में आए परिवर्तन को लेकर अभिनेत्री ने आगे कहा कि जब हर जगह आपके फेमस अप्पा (पिता) के पोस्टर लगे हों तो उनकी प्रसिद्धि से खुद को अलग करना मुश्किल है. आज मैं कमल हासन के बिना श्रुति हासन (खुद की) की कल्पना भी नहीं कर सकती.

बता दें कि सारिका और कमल हासन ने 1988 में शादी की थी. हालांकि, 2002 में तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने के बाद 2004 में दोनों अलग हो गए. उनकी शादी 16 साल तक चली. सारिका और कमल की एक छोटी बेटी अक्षरा हासन भी है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन अपनी आगामी फिल्म ‘सलार पार्ट 2’ और लोकेश कनगराज की ‘कुली’ की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. ‘कुली’ में अभिनेत्री के साथ ‘थलाइवा’ रजनीकांत दिखाई देंगे.

एमटी/केआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now