धनबाद, 14 नवंबर . यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को झारखंड के धनबाद जिले के निरसा, बोकारो और बेरमो विधानसभा सीटों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए झारखंड की मौजूदा सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या का संरक्षक करार दिया.
उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटी, रोटी और माटी की सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए ये लोग रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने में लगे हैं. हमें घुसपैठ नहीं होने देनी है. ये बेटियों के साथ खिलवाड़ करेंगे, आपकी रोटी पर कब्जा करेंगे. यह कतई नहीं होने देना है. इसे भाजपा ही रोकेगी. झारखंड में बुधवार को पहले चरण का मतदान हुआ और रुझान बताता है कि पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार आएगी. झारखंड ने तय कर लिया है कि राज्य को लूटने वाले कांग्रेस-झामुमो और राजद को सत्ता से बेदखल करके रहना है.
उन्होंने कहा कि जब झारखंड का निर्माण हो रहा था तो मैं गोरखपुर से सांसद था. संसद में चर्चा के दौरान कांग्रेस और राजद झारखंड बनाने का विरोध कर रहे थे. आज कांग्रेस और राजद दोनों झामुमो की गोद में बैठकर झारखंड को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. एक तरफ ये लूट रहे हैं और दूसरी तरफ लुटेरों के सरदार वामपंथियों को सिर पर उठाकर झारखंड को पूरी तरह नक्सलवाद का गढ़ बनाने के लिए बेताब हैं. इसको कतई झारखंड में पनपने नहीं देना है, इसका आह्वान करने मैं झारखंड में आया हूं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धनबाद कोयले की राजधानी भी कही जाती है, लेकिन यहां का कोयला, यहां कोयला का मजदूर वामपंथियों की ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा है. मजदूर वहीं का वहीं रह जाता है और माल कमाने वाले मालामाल हो जाते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने जब झारखंड का निर्माण किया था तो उनका सपना था विकसित झारखंड बनाने का. अपना झारखंड विकास करेगा तो भारत भी विकास करेगा. लेकिन बीते 24-25 वर्षों में झारखंड जहां खड़ा था, वहां से भी पीछे चला गया है. हाल यह है कि देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, पर मोदी जी झारखंड के लिए जो राशन भेजते हैं, उसे झामुमो-कांग्रेस के नेता खा जाते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब नया भारत है. सीमाओं की सुरक्षा कैसे होती है आप देखते होंगे. अगर कोई आतंकी दुस्साहस की नीयत से भारत में घुसता है तो उसका काम तमाम कर दिया जाता है. उसके बाद जहन्नुम ही उसकी जगह होती है. नया भारत कहता है कि छेड़ेंगे नहीं, पर अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं. कांग्रेस-झामुमो और राजद के अलावा माले के लोग यहां लूट खसोट करने के लिए आए हैं. यूपी में हिन्दुओं का गौरव फिर से वापस लाया जा रहा है. वहां विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं. कांग्रेस-झामुमो और माले के लोग सभी एक थाली के चट्टे-बट्टे हैं. हमें बंटना नहीं हैं. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गिरफ्तार
झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का 'घुसपैठिया प्रेम', मचा सियासी बवाल
मध्य प्रदेश : जीतू पटवारी ने भाजपा पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप
यूपी : पर्यटकों को लुभा रहा काशी का नमो घाट, जल, थल और नभ से जुड़ने वाले पहला घाट होगा
Demands Of Protesting Students In Prayagraj Accepted : प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स की मानी गई मांग, आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित, पीसीएस प्री एग्जाम भी अब एक दिन में होगा