Top News
Next Story
NewsPoint

सत्ता में आए तो घोषणा पत्र के वादे पूरे करेंगे : प्रमोद हिंदुराव

Send Push

कल्याण, 7 नवंबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रमोद हिंदुराव ने गुरुवार को दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की सरकार बनेगी.

एनसीपी नेता प्रमोद हिंदुराव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अजित पवार की तरफ से पूरे महाराष्ट्र के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को जारी किया गया. मैं बस इतना ही बोलना चाहूंगा कि आगामी 20 नवंबर को हमारे सभी लोग चुनकर आने वाले हैं.

एनसीपी नेता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस मिलजुल कर अच्छे से काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति और उसके घटक दल बहुत ही मेहनत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में जो भी वादा किया गया है, दोबारा सत्ता में आने के बाद उस वादे को पूरा करेंगे. इसमें ‘लाडली बहन योजना’ के तहत 1,500 रुपए देना था, लेकिन इसको बढ़ाकर 2,100 कर दिया गया है. इसके अलावा किसानों को बिजली के लिए 30 प्रतिशत की सब्सिडी मिलने वाली है.

एनसीपी नेता ने बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी. युवाओं के लिए कौशल विकास योजना के अंतर्गत पैसे दिए जाएंगे. महाराष्ट्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में सबसे ज्यादा ठाणे जिले में पैसा आया है.

उन्होंने दावा किया कि हमारी ताकत हमारी संगठन है. मुझे विश्वास है कि आगे आने वाले दो-तीन सालों में हमारा संगठन और ज्यादा मजबूत हो जाएगा. एनसीपी नेता ने बताया कि हमारा चुनाव चिन्ह घड़ी है और हम समय पर चलने वाले लोग हैं.

बता दें कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. वहीं इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. अगर 2019 चुनाव परिणाम की बात करें तो पिछले चुनाव में भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. वहीं शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस पार्टी को 44 सीटों पर जीत मिली थी.

एससीएच/केआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now