नई दिल्ली, 8 नवंबर . भारत में रोजाना लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. लाखों की यह संख्या कई बार एक करोड़ का आंकड़ा भी पार कर गई है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रेल मंत्रालय द्वारा एक हालिया बयान के अनुसार, 4 नवंबर 2024 को ट्रेन से 3 करोड़ से अधिक यात्रियों ने सफर किया. यात्रियों की यह संख्या भारतीय रेल के लिए एक नए रिकॉर्ड बनाने को लेकर अहम है. मंत्रालय ने इसे देश के परिवहन इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है.
जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर को, भारतीय रेल से 120.72 लाख नॉन-सबअर्बन यात्रियों ने यात्रा की, जिसमें 19.43 लाख आरक्षित यात्री और 101.29 लाख अनारक्षित यात्री शामिल थे. इसके अलावा, रेल मंत्रालय ने रिकॉर्ड 180 लाख सबअर्बन यात्रियों को सफर कराया. सभी यात्रियों की संख्या जोड़ने के बाद देश की रेल प्रणाली के लिए एक नया मानदंड स्थापित हो गया है.
बयान में यह भी कहा गया कि भारतीय रेल ने यह उपलब्धि साल के सबसे व्यस्त महीने के दौरान हासिल की है, जो भारतीय रेल की परिचालन कुशलता को दर्शाता है. साल के इस व्यस्त समय में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर लाखों-करोड़ों लोग एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा करते हैं. एक राज्य से दूसरे राज्य की इस यात्रा के लिए अधिकतर लोग ट्रेन का सफर ही चुनते हैं. यही वजह है कि त्योहारी सीजन में ट्रेन में लोगों की भीड़ देखी जाती है.
यात्रियों की इस भीड़ को संभालने और व्यवस्थित करने के लिए भारतीय रेल की ओर से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन की भी व्यवस्था की जाती है. इस बार रेलवे बोर्ड ने त्योहारी सीजन की भीड़ को देखते हुए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 7,663 स्पेशल ट्रेन सर्विस शुरू की है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 73 फीसदी अधिक है.
–
एसकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
बाबा वेंगा की डोनाल्ड ट्रंप को लेकर खतरनाक भविष्यवाणी, सच हुई तो अमेरिका में मच सकता है कोहराम
बिहार: 2005 से अब तक के संविदा कर्मचारियों का ब्योरा तलब, क्या है नीतीश सरकार का प्लान?
दो महीने बाद भी नहीं आई ट्रांसपोर्ट नगर हादसे की रिपोर्ट, लखनऊ में हुए इस हादसे में गई थीं 8 जानें
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा, जानें
पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत नीति आयोग में स्पेशल कैंपेन 4.0 का आयोजन