पटना, 3 नवंबर . झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को भाजपा सांसद संजय जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है.
संजय जायसवाल ने रविवार को से खास बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में दो-तिहाई बहुमत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता पिछले पांच साल में हेमंत सोरेन की सरकार के कुशासन से परेशान है और इस बार वे एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को लगता है कि पांच साल पहले उन्होंने एक गलती की थी. जनता अब उस गलती से छुटकारा पाने के लिए बड़े पैमाने पर वोट देने जा रही है. झारखंड में एनडीए के प्रति जो उत्साह है, वह साफ दिखता है. इस बार जनता एनडीए को समर्थन देने के लिए तैयार है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख करीब आते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. हर दल अपनी जीत का दावा कर रहा है. प्रदेश में एक और झामुमो ‘इंडिया’ ब्लॉक के साथ मिलकर सत्ता में बने रहने की हरसंभव कोशिश कर रहा है.
दूसरी ओर, एनडीए सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है. राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं, सभी दल अपने-अपने एजेंडे के साथ मतदाताओं के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि झारखंड में नई सरकार के गठन के लिए कुल 81 सीटों पर वोटिंग होनी है. निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. मतदान दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन के पास 41 सदस्यों का समर्थन जरूरी है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
दैनिक राशिफल आज, 04 नवम्बर 2024 : आपको सफलता मिलेगी
Maharashtra: महायुति के बीच आखिर हो ही गया समझौता, अणुशक्ति नगर से शिंदे गुट के उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन
'मुझे शक था की उसके मेरी पत्नी से संबंध है इसलिए...' आरोपी के कबूलनामे से पुलिस के पैरों तले से खिसक गई जमीन
Virat Kohli Birthday Special: घर पर रखा था पिता का शव, मगर विराट मैदान में बना रहे थे रन, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
Hanumangarh ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज