नई दिल्ली, 4 नवंबर . राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है. जहरीली हवा का असर अब दिल्ली घूमने आने वाले लोगों पर भी पड़ने लगा है. सोमवार को कुछ पर्यटकों ने से बात की.
ओडिशा से दिल्ली घूमने आई प्रियंवदा प्रियदर्शिनी साहू ने कहा, “ओडिशा में दिल्ली से कम प्रदूषण है. वहां पर घूमने में दिक्कत नहीं होती है. लेकिन, दिल्ली में प्रदूषण काफी है. सांस लेने में तकलीफ होती है. बच्चों के साथ घूमने में दिक्कत होती है.”
चिन्मय कुमार साहू ने कहा है कि प्रदूषण तो बहुत ज्यादा है. ओडिशा में इतना प्रदूषण नहीं है. दिल्ली घूमने के लिए ओडिशा से रविवार को यहां पर आया हूं. लेकिन, यहां पर बिना मास्क के घूम नहीं सकते हैं. मेरे मुंह में छाले पड़ गए हैं. प्रदूषण इतना ज्यादा है कि बच्चों की सेहत पर इसका प्रभाव पड़ेगा.
बता दें कि दिल्ली में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार सुबह 6:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 373 बना हुआ है, जो की गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 278, गुरुग्राम में 276, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 240 और नोएडा में एक्यूआई 304 बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के 10 इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर पहुंच गया है. आनंद विहार में 432, अशोक विहार में 408, बवाना में 406, जहांगीरपुरी में 412, मुंडका में 402, एनएसआईटी द्वारका में 411, पंजाबी बाग में 404, रोहिणी में 406, विवेक विहार में 418, वजीरपुर में एक्यूआई 411 बना हुआ है. दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है. अलीपुर में 385, आया नगर में 369, मथुरा रोड में 362, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 381, द्वारका सेक्टर 8 में 395, आईजीआई एयरपोर्ट में 371, दिलशाद गार्डन में 302, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 353, लोधी रोड में 305, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 378, नजफगढ़ में 370, नरेला में 375, नेहरू नगर में 398, न्यू मोती बाग में 400, नॉर्थ कैंपस में डीयू में 389, पटपड़गंज में 400, पूषा में 350, आरके पुरम में 392, शादीपुर में 375, अरविंदो मार्ग मे 366, और सिरी फोर्ट में 366 अंक बना हुआ है.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
इस सब्जेक्ट में PHD करने पर मिलेंगे 40 हजार, जानें Full Details
युवाओं के हाथों में सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की चाबी, जाने क्या कुछ होगा गेम चेंजर
दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए उपचुनावों से पहले शुरू हुई ये बड़ी सर्विस, जाने क्या और कैसे मिल रहा ?
राजस्थान के 17 नए जिलों में से कितने होंगे रद्द? इस दिन सीएम भजनलाल लेंगें ये बड़ा फैसला
Iran-Israel: अमेरिका ने ईरान को चेताया, कहा- इस बार इजरायल पर हमला किया तो नहीं रोक पाएंगे...