शिमला, 11 नवंबर . हिमाचल प्रदेश के शिमला के रोहडू समरकोट के सेरी गांव में सोमवार सुबह 4:30 बजे अचानक भयानक आग लगने से चार घर पूरी तरह से जल गए. हालांकि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
रोहड़ू के फायर कर्मचारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग की खतरनाक स्थिति को देखते हुए इसे बुझाने के लिए तीन दमकल केंद्रों से गाड़ियों को बुलाना पड़ा. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि पूरा गांव इसकी चपेट में आता हुआ दिख रहा था. स्थानीय लोगों की सूझबूझ और दमकल कर्मचारियों द्वारा समय पर पहुंच कर आग बुझाने का काम बिना देरी से शुरू करने की वजह से इस पर जल्दी काबू पाया जा सका.
अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. स्थानीय प्रशासन घटना के पीछे का कारण जानने के लिए जांच कर रहा है. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि पहाड़ी गांव होने की वजह से यहां अधिकतर मकान लकड़ी के थे, जिसकी वजह से आग बड़े कम समय में कई घरों तक पहुंच गई.
–
पीएसएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Donald Trump: चुनाव जीतते ही ट्रंप ने पुतिन से की बात, यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर दी यह सलाह
रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के बारे में किया खुलासा
'भूल भूलैया' में 'मंजुलिका' के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला, विद्या बालन ने तोड़ी चुप्पी
शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद अपनी जिंदगी के कुछ किस्से बताए
खरगे के मुख्यमंत्री योगी पर दिए बयान का मंत्रियों ने दिया करारा जवाब