मैनपुरी, 20 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के करहल में मतदान के बीच एक युवती की हत्या कर शव को बोरी में भरकर फेंक दिया. गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगा है. पिता ने कहा कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला. इसे लेकर भाजपा ने समाजवादी पार्टी को घेरा है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि कल रात से एक युवती गायब थी. आज उसका शव मिला है. इस मामले में दो आरोपी थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
माता-पिता का कहना है कि भाजपा को वोट देने से रोकने के कारण उसकी हत्या की गई है. मृतका की माता ने आरोप लगाया है कि प्रशांत नाम का युवक बेटी को ले गया था और भाजपा को वोट देने के लिए कहने पर उसे मार दिया गया है. मृतका के पिता का आरोप है कि नामजद लोगों द्वारा उसका घर से अपहरण किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया. पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक प्रशांत यादव और उसका एक अन्य साथी सपा में वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. जब युवती ने सपा को वोट देने से मना किया तो उसकी हत्या कर दी गई.
मैनपुरी के करहल के सब बरनाहल मार्ग पर लड़की का शव बोर में बंद मिला था. इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उपचुनाव में अपनी पराजय सुनिश्चित जानकर समाजवादी पार्टी ने अपने गुंडा और माफिया प्रकोष्ठ को आगे कर दिया है.
उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी की सारी हदें पार और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल के बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी की निर्मम हत्या का दुखद समाचार मिला है. लड़की के माता-पिता का कथन है कि उनकी बेटी की हत्या सपा नेताओं ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि बेटी ने भाजपा को वोट देने की बात की थी.
लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है. पीडीए का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी.
उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए, बाकी पुलिस और प्रशासन तो अपनी कार्यवाही करेगी.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी यादवों की भी पार्टी नहीं है. यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है. यह लोग गुंडे-माफियाओं का समर्थन करते हैं. आमजन और अधिकारियों को डराते-धमकाते हैं. मैनपुरी के करहल में दलित युवती की हत्या के मामले में भी सपा समर्थित गुंडों का नाम सामने आ रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि सपा अपराधियों को प्रमोट करने का काम करती है. सपा शासनकाल में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा नहीं है. हर जिले में अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला था. महिलाओं के साथ होने वाले अपराध अपने चरम पर थे. भाजपा पारदर्शिता के साथ काम करती है. हमने पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि दलित युवती ने सिर्फ सपा को वोट देने से मना किया तो उसकी हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया. यह एक जघन्य अपराध है. हम दोषियों को कड़ी सजा दिलाएंगे.
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री ने किए गृह और महिला एवं बाल विकास विभाग के दो नए पोर्टल लॉन्च
प्रदेश में निवेश संवर्धन प्रयासों से सवा तीन लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगारः सीएम
हाई कोर्ट ने दिल्ली के वन विभाग को तीन पेड़ो को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग पर फटकार लगाई
अतीत के काले पृष्ठ और घटना की सत्यता को सामने लाती है द साबरमती रिपोर्ट: सीएम डॉ यादव
गुयाना में भी 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली के साथ किया पौधारोपण