मुंबई, 11 नवंबर . महाराष्ट्र में ‘लाडली बहना योजना’ का लाभ उठाने वाली महिलाओं ने सरकार का आभार जताया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा इलाके में रहने वाली महिलाओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस योजना के माध्यम से उन्हें काफी मदद मिली है.
लक्ष्मी गुप्ता ने से बातचीत में बताया कि मुझे ‘लाडली बहना योजना’ का लाभ मिला है. मैं इस योजना के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करती हूं.
लाभार्थी ने बताया कि हमारे लिए ‘लाडली बहन योजना’ काफी फायदेमंद साबित हुई है और मैं यही चाहती हूं कि सरकार इस योजना को आगे भी जारी रखे, ताकि महिलाओं को इसका लाभ मिलता रहे.
वहीं, महिला गुलनाज ने बताया कि इस योजना से महिलाओं को आर्थिक तौर पर काफी मदद मिली है. सभी महिलाएं चाहती हैं कि ये मदद आगे भी जारी रहे, जिससे हम अपने घर-परिवार को बिना किसी परेशानी के चला पाएं. अगर इस योजना को आगे भी चलाया जाता है तो यह एक अच्छी पहल होगी.
महाराष्ट्र में ‘लाडली बहना योजना’ के तहत हर एक महिला को 1,500 रुपये की मदद की जाती है, जिसका लाभ 21 से 65 वर्ष की महिलाएं ही उठा सकती हैं.
बताते चलें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में 20 नवंबर को संपन्न होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
–
एफएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
महाकुंभ 2025: 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे 220 हाईटेक डीप ड्राइवर, पानी पर होगा 700 नावों से पहरा
Bilaspur News: 'मैं 10...20 और 50 वाली नहीं हूं', इतने पैसे लूंगी, महिला कर्मचारी ने इस काम के लिए मांगे 5 हजार, एसपी भी हैरान
स्वर्गीय पटवा के जीवन का हर दिन एक पाठ की तरह, उनके बताए मार्ग पर चल रही राज्य सरकारः डॉ. यादव
इंदौरः उर्वरक की कालाबाजारी करने पर विनिर्माण इकाई संचालक पर एफआईआर दर्ज
महाराष्ट्र में 'लाडली बहना योजना' से महिलाओं को मिल रहा लाभ, सरकार का जताया आभार