इस्लामाबाद, 08 अक्टूबर . पाकिस्तान के पूर्व संघीय मंत्री फवाद चौधरी ने संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान को सत्ता से बाहर किए जाने की व्यक्तिगत रूप से जांच करने की अपील की.
एआरवाई न्यूज के मुताबिक फवाद चौधरी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकारों का भी मानना है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाने में ‘शामिल’ थे.
डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान के बीच ‘समानता’ का हवाला देते हुए चौधरी ने कहा कि अमेरिका के भावी राष्ट्रपति को भी ‘पाकिस्तान में इमरान खान के समान ही फर्जी मामलों’ का सामना करना पड़ा.
चौधरी ने कहा कि 2024 के अमेरिकी चुनाव में जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया गया, लेकिन पाकिस्तान के आम चुनावों में राष्ट्र के जनादेश की ‘अवहेलना’ की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को पीटीआई नेशनल असेंबली मेंबर (एमएनए) ने अली मुहम्मद खान ने कहा कि पार्टी के संस्थापक इमरान खान ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर खुशी जताई है.
पीटीआई नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को उम्मीद है कि आगामी ट्रंप प्रशासन के तहत पाकिस्तान और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहतर होंगे.
पीटीआई नेता ने कहा, “उन्होंने [इमरान खान] जेल से अपनी रिहाई पर चर्चा नहीं की, उन्होंने कहा कि [जो] बाइडेन प्रशासन के तहत जो नकारात्मकता व्याप्त थी, वह अब समाप्त हो जाएगी. खान ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में ट्रंप के साथ उनके अच्छे और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.”
अली मुहम्मद खान के अनुसार, पीटीआई संस्थापक ने खुलासा किया कि उनके प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान उन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फोन करते थे, जहां वे द्विपक्षीय संबंधों और व्यापारिक मुद्दों सहित कई विषयों पर चर्चा करते थे.
पीटीआई नेता ने कहा, “खान ने कहा कि ट्रंप का पाकिस्तान के प्रति सकारात्मक रवैया था और दोनों देशों के बीच संबंध सुधर रहे थे.”
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा
वे देश जिनके लिए ट्रंप की जीत के ख़ास मायने हैं
तो हम जम्मू कश्मीर में समानांतर सरकार चलाएंगे- विधानसभा अध्यक्ष पर ऐसा गुस्सा हुई BJP कि कर दिया बड़ा ऐलान
Gold and Silver Surge as Wedding Festivities Fuel Demand, Prices Reclaim Key Levels
कूच बेहार ट्राफी के तीसरे दिन दूसरी पारी में म.प्र. ने 431 रन बना घोषित की पारी