गुना, 11 नवंबर . मध्य प्रदेश के गुना में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस के साथ केदारनाथ के जंगल में मुठभेड़ हुई जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी है. कुख्यात आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम था.
आरोपी का नाम मुकेश जाटव पुत्र नंदा जाटव निवासी दौरदा बमोरी हाल गढला उजारी का बताया जाता है. बदमाश का एनकाउंटर केदारनाथ जंगल में किया गया है. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग किया, जिस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी पर फायर किया और उसके पैर में गोली लगी. आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया.
पूरे मामले को लेकर गुना के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 6 नवंबर को एक घटना घटी थी, जिसमें आरोपी द्वारा बच्ची के साथ बलात्कार का केस हुआ था. इसको लेकर हमारी पूरी टीम पिछले तीन दिन से आरोपी के पीछे लगी हुई थी, क्योंकि आरोपी ने बहुत जघन्य अपराध किया था. इसपर कई पुराने मामले भी हैं और यह आरोपी काफी कुख्यात बदमाश था.
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि थाना प्रभारी सिरसी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस की दो टीम, सिरसी और म्याना के थाना प्रभारी के नेतृत्व में केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में आरोपी को चिन्हित किया और जब आमना-सामना हुआ तो, अपराधी द्वारा 315 बोर की गोली फायर की गई. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे अपराधी के पैर में गोली लगी है. एनकाउंटर की घटना रविवार शाम सात बजे की है.
संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी को तत्काल चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आईजी द्वारा आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
बता दें कि 6 नवंबर की रात म्याना थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप की वारदात हुई थी. बच्ची जंगल में बेसुध मिली थी. उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे.
–
एससीएच/एएस
The post first appeared on .
You may also like
पोस्ट ऑफिस आरडी: 1000 रुपये से निवेश शुरू करें और पाएं 7 लाख रुपये
फूड प्वाइजनिंग का कारण गलत आहार : सतीश राय
ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, तीन यात्री घायल
बुढ़वल रेलवे जंक्शन पर सुविधाओं का अभाव
Malaika Arora ने ब्रेकअप के बाद कसा Arjun Kapoor पर तंज, क्रिप्टिक पोस्ट करते हुए कहा, 'टॉक्सिक लोगों से अब अलग...'