मुंबई, 3 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार सुबह जान से मारने की धमकी देने के मामले में एटीएस ने के ठाणे के उल्हासनगर में एक फातिमा नाम की महिला को पकड़ कर मुंबई लाई है.
महिला का मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है. इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस उसकी मानसिक जांच कराएगी. पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद नोटिस दिया गया है. महिला की उम्र 24 साल है. महिला ने मुंबई पुलिस को दी धमकी में कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.
बताया जा रहा है कि फातिमा महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर की रहने वाली है. उसके पिता का लकड़ी के कारोबारी हैं. पुलिस के मुताबिक फातिमा पढ़ी-लिखी है, लेकिन मानसिक रूप से ठीक नहीं है. उसने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी क्यों दी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.
बता दें कि रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल नंबर पर यह संदेश आया था. जिसमें लिखा है, अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया, तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात ने मुंबई पुलिस कंट्रोल को मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस ने इस धमकी की जानकारी यूपी पुलिस को दी.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के ग्रेनेड हमले में 12 से अधिक दुकानदार घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
भारत में पूंजी-प्रधान उद्योगों में तेजी से बढ़ रहे हैं रोजगार के अवसर : गोल्डमैन सैश
भारत के पास अब ऐसे बल्लेबाजों का समूह है जो स्पिन के खिलाफ़ ज़्यादातर टीमों की तरह संघर्ष करते हैं: वॉन
कालकाजी में छठ पूजा के लिए बनाए गए कृत्रिम घाट, यमुना की दुर्दशा पर लोगों ने जताई चिंता
संकटों में घिरी इस PSU कंपनी को मिली वित्तीय मदद, केंद्र सरकार ने दिए 1,650 करोड़