चंडीगढ़, 7 नवंबर . केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले और बिजली मंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को पंजाब के मंत्रियों के साथ एक बैठक की जिसमें बिजली परियोजनाओं तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
इस संबंध में मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा, “बिजली और आवास एवं शहरी विकास विभाग मेरे पास हैं. मैं सभी राज्यों में जाकर कामकाज देख रहा हूं, ताकि सभी समस्याओं के लिए समाधान का रास्ता तैयार हो सके. आज बिजली सेक्टर को लेकर जो कमी है, उस पर चर्चा हुई है. थर्मल पावर के प्रोजेक्ट में केंद्र का क्या योगदान रहेगा, उस पर चर्चा हुई.”
उन्होंने आगे कहा, “कोयले का खर्च बचाने और प्रदूषण से कैसे निजात पाई जाए, इस पर चर्चा हुई. पंजाब सरकार और हिमाचल के साथ शानन प्रोजेक्ट पर बात हुई है, जिसमें 100 वर्ष की लीज खत्म होने पर हिमाचल ने दावा किया है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है. अब कोर्ट ही फैसला करेगी.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाउसिंग अर्बन, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. उन्होंने कहा, “यह अनौपचारिक बैठक थी, जिसमें जो कठिनाइयां हैं, उन पर भी चर्चा की गई है. ई- बस सेवा शुरू करने की बात हुई. हमने चंडीगढ़ और पंचकूला को भी जोड़ने को कहा है. इसे लेकर जल्द ही प्रस्ताव लाया जाएगा.”
उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 1947 में जो मुद्दा हल होना चाहिए था, वह नहीं हुआ है. कुछ लोग इसे अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए लगातार तूल देते रहे.”
मनोहर लाल ने कहा कि पराली केवल प्रदूषण का कारण है. यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है.
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
राजकुमारों की तलवारबाजी का अखाड़ा, वीडियो में देखें लक्ष्मी विलास पैलेस की स्वर्णिम सजावट
भारत के खिलाफ T20I सीरीज में डेविड मिलर डी कॉक को पछाड़ते हुए SA के लिए रच सकते है इतिहास
IPL 2025: देश छोड़ चुके इस खिलाड़ी के लिए फ्रेंचाइजी में होगी टककर, टीम इंडिया के खिलाफ मचा चुका हाहाकार
सरकारी आश्वासन के बावजूद मेडिकल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं हो रही कम्प्यूटरीकृत टाइप : हाईकोर्ट
राप्ती तट के कायाकल्प से बढ़ती गई छठ पूजा की रौनक