गोंदिया, 12 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गोंदिया एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने मोहब्बत और नफरत की राजनीति को लेकर बयान दिया.
राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह ‘लव यू’ शब्द ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद जब मैंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है, यह शब्द तब से चला है.
यह बहुत जरूरी शब्द है, इसका सब लोग प्रयोग करते हैं. लेकिन राजनीति में यह शब्द गायब था. राजनीति में सिर्फ नफरत, हिंसा और गुस्सा ये चीजें फैलाई जा रही थीं. इसलिए हमने सोचा कि अगर दूसरी साइड ने नफरत का ठेका ले रखा है, तो हम मोहब्बत का ठेका ले लेते हैं. उसमें फायदा भी है.
नफरत में भाई भाई से लड़ता है, नफरत को नफरत नहीं काट सकती है. कोई आपसे नफरत करता है, आप उससे जाकर और नफरत करो, तो बात नहीं कटती लेकिन कोई भी आपसे नफरत करें और आपने उसे मोहब्बत दिखा दी, में नफरत खत्म हो जाती है.
यह कांग्रेस पार्टी की सोच है, महात्मा गांधी की सोच है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि जब भी मैं महाराष्ट्र में आता हूं आपके चेहरों पर आपके दिलों में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा दिखती है. कहने और समझाने की भी जरूरत नहीं होती है. यह आप में नेचुरल है आपके डीएनए में है. यह नया नहीं है यह हजारों साल से चल रहा है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ी कांग्रेस : हर्ष मल्होत्रा
ट्यूनीशिया : मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
Travel: भारत की ये 5 जगहें हैं परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन, पार्टनर हो जाएगा खुश
जनजातीय गौरव दिवस पर प्रस्तुति देने अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, तेलंगाना, राजस्थान और सिक्किम के आदिवासी नर्तक दल रायपुर पहुँचे
कर्तव्य पर लापरवाही के कारण वन क्षेत्र पाल से मांगा स्पष्टीकरण