काठमांडू, 15 नवंबर . नेपाल के दार्चुला जिले में शुक्रवार तड़के एक एसयूवी के खाई में गिर गया. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे एक वाहन हाईवे से नीचे 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. उसमें 13 लोग सवार थे.
दार्चुला जिला पुलिस के प्रवक्ता छत्र बहादुर रावत ने कहा, “यह वाहन तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था, जो जिले के मल्लिकार्जुन मंदिर के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे.”
उन्होंने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है.
पर्वतीय देश होने के कारण नेपाल में अक्सर वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. गत 13 अगस्त को तनहुन जिले में एक सड़क हादसे में 14 शव बरामद हुए थे. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की यूपी नंबर की बस संतुलन खोने के बाद नदी में जा गिरी थी. इस बस में 43 भारतीय यात्री सवार थे.
यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. बस में महाराष्ट्र के कुछ लोग भी सवार थे. इस हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई थी. ड्राइवर मुर्तजा गोरखपुर का रहने वाला था.
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
कार्तिक पूर्णिमा : हरिद्वार में शाम छह बजे तक 25 लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
भीषण हादसे में कंटेनर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Tilak Verma Century: तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, बने लगातार दो T20I शतक जड़ने वाले सबसे युवा प्लेयर
क्रिकेट मैच के संबंध में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, ऐसे में पाकिस्तान में बेचैनी होना स्वाभाविक : मणिशंकर अय्यर
एनसीबी ने दिल्ली में पकड़ी 900 करोड़ रुपये मूल्य की 82.53 किलो कोकीन