नोएडा, 16 नवंबर . झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब गौतम बुद्ध नगर जिले के भी सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फायर विभाग की टीम फायर फाइटिंग से जुड़े सभी इक्विपमेंट की जांच शुरू कर चुकी है. इसी कड़ी में शनिवार को सबसे पहले नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में जांच की गई.
यहां पर फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स चलते हुए पाए गए, लेकिन इसके अलावा कुछ कमियां भी पाई गईंं, जिनकाे जल्द दूर करने का आश्वासन अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मिला.
चीफ फायर ऑफिसर का कहना है कि तीन से चार दिनों में गौतमबुद्ध नगर के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों की जांच पूरी कर ली जाएगी. जहां पर कमियां पाई जाएंगी. उन्हें तुरंत ठीक करवाया जाएगा, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
फायर विभाग की तरफ से मिली सूचना के मुताबिक पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद के सभी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था व आपातकालीन व्यवस्था के दृष्टिगत अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 16 नवंबर को सीएफओ प्रदीप कुमार द्वारा चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अग्नि सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया गया. अस्पताल प्रशासन को आपातकालीन स्थित से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि नोएडा चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल मे चेकिंग अभियान के दौरान कुछ कमियां भी पाई गईं हैं. इन कमियां को जल्द ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा ठीक करने का आश्वासन दिया गया है.
सीएफओ ने बताया है कि यहां पर पंप व स्प्रिंकलर काम कर रहे हैं. कुछ डिटेक्शन काम नहीं कर रहे हैं. कुछ जगहों पर वॉटर लीकेज भी मिला है. इसको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा. इसके साथ ही अब सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में तय एसओपी और फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स की जांच की जाएगी और खामियां पाए जाने पर उन्हें दुरुस्त करने का नोटिस भी दिया जाएगा.
–
पीकेटी/
The post first appeared on .
You may also like
Bihar Politics: पकने लगी 'सियासी छलावा' वाली खिचड़ी, महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव रिजल्ट के बाद बिहार में बड़ा खेला!
Weekend ka Vaar LIVE: सलमान की दिग्विजय राठी और अविनाश को फटकार, रजत दलाल ने किया शिल्पा का पर्दाफाश
चैंपियंस ट्रॉफ़ी टूर के लिए आईसीसी के शेड्यूल में मुज़फ़्फ़राबाद का नाम नहीं, पीसीबी ने किया था दावा
बस्तर को 'नक्सल मुक्त' बनाने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है : अरुण साव
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान