भोपाल, 20 नवंबर . मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बुधवार को भोपाल में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे.
भोपाल के अशोक ओपन थियेटर में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा. मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य एक साथ फिल्म देखेंगे और उसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री यादव कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
मंगलवार को मुख्यमंत्री यादव ने विक्रांत मैसी अभिनीत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने लोगों से गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म देखने की अपील भी की है
मुख्यमंत्री यादव ने कहा, “हमने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें. मैं भी अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखूंगा.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया.
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और अभिनेता विक्रांत मैसी की मौजूदगी में सोमवार को नई दिल्ली में विशेष स्क्रीनिंग भी की गई थी.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी विक्रांत मैसी की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि “सच्चाई सामने आ रही है”.
इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं. 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है.
यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन (गुजरात) के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस 6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है.
इस घटना में अयोध्या से लौट रहे कम से कम 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मर गए थे, जिसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे.
–
एमकेएस/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Bhilwara अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यूआईटी टीम ने किए प्रयास
Sawai madhopur जिले में मीना हाईकोर्ट अजनोटी में भव्य बैठक आयोजित की
T20I में दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, जानें किस नंबर पर पहुंचे?
कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को शौर्य, साहित्यकार मुरारी शर्मा को साहित्य में सम्मानित करेगी हृदयवासी सेवा समिति
डीएमआरसी ने मोमेंटम 2.0 पर स्मारक टिकटों की बिक्री के लिए एएसआई के साथ एमओयू किया