Top News
Next Story
NewsPoint

झांसी हादसे पर अग्निमित्रा पॉल ने जताया दुख, कहा – 'सीएम योगी के राज में परिवारों को मिलेगा इंसाफ'

Send Push

रांची, 16 नवंबर . पश्चिम बंगाल की भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने झांसी के मेडिकल कॉलेज में एक हादसे में 10 नवजातों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह दुखद है. इस मामले में जांच के बाद ही हादसे की सही वजह का पता चल पाएगा.

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “झांसी की घटना दुखद है. पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. मैं इस दुख के समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हूं. पीड़ितों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया है. झांसी हादसे के पीछे की वजह क्या है, जांच के बाद इससे पर्दा उठेगा.”

अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने सही बात कही है, उन्हें सब पता है. गुरु रवींद्रनाथ टैगोर का निधन 1941 में हो गया था, लेकिन ममता बनर्जी ने कहा कि 1947 में कोलकाता के बेलियाघाटा में उन्होंने महात्मा गांधी को फलों का जूस पिलाया था. अगर ममता बनर्जी ने यह कहा है तो हमें इस पर विश्वास करना होगा. ममता बनर्जी बोल रही हैं कि भारत को ओलंपिक में कोई स्वर्ण पदक नहीं मिला, इसलिए हमें इसे ही सच मानना होगा.”

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सुशांत घोष पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में तृणमूल के राज में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. साल 2021 के चुनाव के बाद जब 60 भाजपा कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई तो एनएचआरसी ने आकर कहा था कि यहां कानून का राज नहीं, बल्कि प्रशासन का राज है. कल (शुक्रवार को) भी हमने देखा कि तृणमूल के गुंडे उनके पार्षद का ही मर्डर कर रहे हैं. आज यह हाल उन लोगों का है, जिनके पास सुरक्षा और पुलिस है. फिर बंगाल में आम आदमी को क्या सुरक्षा मिलेगी? उनमें अब कोई डर नहीं बचा है.”

उन्होंने कहा कि पुलिस का काम गुंडों, चोरों और हत्यारों को पकड़ने का है, लेकिन यहां वे लोग ममता बनर्जी की वोट मशीनरी का हिस्सा हैं. राज्य में 2026 में चुनाव होने हैं और उससे पहले ही ऐसे लोगों को काम पर लगा दिया गया है, जो बूथ कैप्चर करेंगे और भाजपा नेताओं को धमकाएंगे. राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत खराब है.”

एफएम/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now