मुंबई, 16 नवंबर . आगामी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का मोशन पोस्टर शनिवार को जारी कर दिया गया.
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प मोशन पोस्टर के साथ अपनी आगामी परियोजना की घोषणा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब आस्था को चुनौती दी जाती है तो अंधकार और अराजकता से त्रस्त इस दुनिया में वह प्रकट होते हैं. किंवदंती, आधे मनुष्य, आधे शेर के अवतार-भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली अवतार के प्रकट होने का गवाह बनें.”
3डी में अच्छाई और बुराई के बीच महाकाव्य युद्ध का अनुभव करें. जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है, महावतार नरसिम्हा. इस फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है. होम्बले फिल्म्स कन्नड़ सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जानी जाती है, जिसमें ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ भी शामिल है. ‘कांतारा’ भारत के दिलों की कहानी दिखाने वाली फिल्म है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता विजय किरागंदूर ने एक कहा, “हमें ‘महावतार नरसिम्हा’ के साथ जुड़ने पर वास्तव में गर्व है. यह एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसे बहुत दिल, विश्वास और उन मूल्यों के साथ बनाया गया है, जिन पर हम गहराई से विश्वास करते हैं.
उन्होंने आगे कहा “हमें लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे बताया जाना चाहिए. हिंदू शास्त्र विशाल और भव्य है, जिनमें अनगिनत आकर्षक कथाएं हैं. हम भगवान विष्णु के चौथे अवतार भगवान नरसिंह की कहानी को एनीमेशन के माध्यम से सामने लाने में बहुत गर्व महसूस करते हैं.”
होम्बले फिल्म्स अपनी फिल्मों के साथ आकर्षक कंटेट लगातार दर्शकों को दे रही है. ‘कांतारा’, ‘केजीएफ 1 और 2’, ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ जैसी फिल्मस के साथ प्रोडक्शन हाउस ने जबरदस्त सफलताएं हासिल की है.
–
एमटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
मणिपुर में स्थिति फिर बिगड़ी, लोगों की मौत को लेकर दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों में घुसी भीड़
पीएम10 के संपर्क में आने से हो सकता है गंभीर आई इन्फेक्शन: शोध
प्रतिदिन एक अंडा खाने से तेज हो सकती है याददाश्त : शोध
17 नवम्बर रविवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद खास
राहुल गांधी ने संविधान नहीं पढ़ा, सिर्फ लेकर घूमते हैं : जेपी नड्डा