नई दिल्ली, 3 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने उनके सफल कार्यकाल की कामना भी की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बोत्सवाना के राष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर बधाई. आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा है.”
दरअसल, ड्यूमा बोको ने बोत्सवाना के छठे राष्ट्रपति के रूप में शनिवार को शपथ ली. इससे पहले उन्हें बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया था.
इससे पहले बोत्सवाना के पूर्व राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया था. मासीसी की सत्तारूढ़ पार्टी लगभग छह दशकों तक सत्ता में थी. हालांकि, इस बार हुए चुनाव में उनकी पार्टी ने संसद में बहुमत खो दिया.
साल 1966 में बोत्सवाना को ब्रिटेन से आजादी मिली थी. इसके बाद से मोकग्वेत्सी मासीसी की पार्टी सत्ता पर काबिज काबिज थी, लेकिन 58 साल बाद उनका शासन समाप्त हो गया.
–
एफएम/एफजेड
The post first appeared on .
You may also like
Iran Now Gives Threat To America: 'दुश्मनों के दांत तोड़ देंगे…परमाणु नीति पर फिर विचार संभव…', ईरान ने अब इजरायल के साथ अमेरिका को भी दी धमकी
युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने मुख्यमंत्री से की भेंट
दिनेश जुयाल के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री ने अर्पित किए पुष्प चक्र
धनौरी क्षेत्र में मिला गुलदार का शव, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई देने वाला कनाडा खुद इसे तोड़ रहा : डॉ. धनंजय त्रिपाठी