कुआलालंपुर, 8 नवंबर . लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) के हिस्से के रूप में तैनात मलेशिया के 6 शांति सैनिक घायल हो गए. मलेशियाई सशस्त्र बलों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
मलेशियाई सशस्त्र सेना (एमएएफ) ने एक बयान में कहा गया कि यह घटना गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.54 बजे (मलेशिया में शाम 7.54 बजे) उस समय घटी जब शांति सैनिक बेरूत से मरकाह कैंप की ओर जा रहे थे. तभी एक हमला पास के वाहन पर हुआ, जिसके टुकड़े मलेशियाई सैनिकों को ले जा रही बस में जा लगे.
बयान में कहा गया, “एमएएफ अपने सदस्यों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है.”
इजराइल और लेबनान स्थित समूह हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष के कारण यूएनआईएफआईएल की स्थिति कई बार खतरे में पड़ चुकी है.
यूएनआईएफआईएल ने सभी पक्षों को शांति सैनिकों या नागरिकों को खतरे में डालने वाली कार्रवाइयों से बचाने के दायित्व को निभाने की अपील की है.
इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है.
इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है.
8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे. नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
Appudo Ippudo Eppudo OTT Release Date Rumored: Everything We Know So Far About This Telugu Action-Comedy
काशी सांसद खेलकूद बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में डूंगर शर्मा विजेता
नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार
30 लाख नए तकनीकी शब्दों का हो चुका है निर्माण : प्रोफेसर गिरीश नाथ झा
झारखंड में परिवर्तन की लहर, बन रही एनडीए सरकार : सम्राट चौधरी