नोएडा, 6 नवंबर . नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए नाबालिग समेत 3 वाहन चोरों को पकड़ा है. इनके पास से चोरी की 10 बाइक और स्कूटी बरामद हुई है. ये गैंग वाहनों को चोरी करने के बाद उन्हें लंबे समय तक छुपा कर रखता था. उसके बाद ही चोरी के वाहनों को बेचा जाता था. इस गैंग पर दिल्ली एनसीआर में चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया है कि थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा दो चोरों को एक अन्य नाबालिग के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही से 9 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है. घटना में इस्तेमाल एक बाइक को भी जब्त किया गया है.
बताया जाता है कि थाना सेक्टर-113 पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सेक्टर-112 के पास एफएनजी मोड़ पर 5 नवंबर को 2 आरोपी अनुज कुमार और सचिन सोनी को गिरफ्तार किया गया. इनके साथ मौजूद एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है.
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी नोएडा व एनसीआर क्षेत्र से दो पहिया वाहनों की चोरी करते थे तथा कुछ दिन तक चुराए गए वाहनों को कहीं पर छुपा कर रख देते थे. इसके बाद मौका पाकर चोरी किए गए दो पहिया वाहनों को कम दामों में किसी राह चलते व्यक्तियों को बेच देते थे.
पुलिस के मुताबिक अनुज कुमार (19), जिला कन्नौज का रहने वाला है. सचिन सोनी (22) नोएडा का रहने वाला है. इनके साथ पकड़े गए एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है. इस गैंग पर एनसीआर में चोरी के 10 मामले दर्ज हैं.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
हिसार : छह पर्व पर पल-पल की स्थिति पर नजर रखेगी पुलिस : शशांक सावन
नारनौलः ग्रामीणाें काे जागरूक करने काे लगाया बागवानी जागरूकता शिविर
दादा लख्मीचन्द रचित सांग पदमावत पर जमकर बजी तालियां
नारनौल बाल महोत्सव में बच्चों ने किया हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी संस्कृति का प्रदर्शन
हिसार : नगर परिषद ने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा