Top News
Next Story
NewsPoint

आजमगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Send Push

आजमगढ़, 3 नवंबर . उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. इस कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश दीपक गौंड पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया.

बता दें कि दीपक पर कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, वह किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा धवरियासाथ में आया था. बताया जा रहा है कि वह हाल ही में थाना कोपागंज में एक शराब की दुकान पर हुई चोरी में वांछित था. पुलिस बड़ी ही सघनता के साथ उसकी तलाश कर रही थी. कई मुखबिरों से भी जानकारी लेने की कोशिश की जा रही थी.

घटना की जानकारी देते हुए जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “मऊ पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोपागंज टीम को तब एक बड़ी सफलता मिली, जब मुखबिर की सूचना पर कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा धवरियासाथ इलाके में तड़के 4.40 पर मुकदमा संख्या 276/2024 धारा 305, 331(6) के साथ कई अन्य धाराओं में वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीपक के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया.”

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक सुपर स्प्लेंडर बाइक, एक 215 बोर का अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, साथ ही चोरी किए गए 9710 रुपये व एक फोन बरामद किया गया है.

उन्होंने आगे बताया, “मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है. अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि 10 अक्टूबर 2024 को थाना कोपागंज में एक शराब की दुकान पर चोरी हुई थी. उसी मामले में अभियुक्त वांछित था. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पीएसएम/एफजेड

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now