समस्तीपुर, 18 नवंबर . आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली चुनावों को धर्म युद्ध बताया था. इस पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने उन पर कुछ भी बोलने का आरोप लगाया है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “केजरीवाल कुछ भी बोलते रहते हैं. वह क्या बोलते हैं, उन्हें भी पता नहीं रहता है. उनकी बातों पर क्या ही टिप्पणी करूं. वह अभी जेल की हवा खाकर आएं हैं. इसलिए उनका मन मिजाज वैसा हो गया होगा. इसलिए वह ऐसी बातें कर रहे हैं. वह कुछ भी बोलते हैं.”
इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांपों वाले बयान पर उन्होंने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे बहुत सीनियर नेता हैं. वह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनको संयम के साथ बयान देना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि उनके मन में कुछ भी आया और उन्होंने बोल दिया. आलोचना करना उनका धर्म है. यह बात ठीक है. सत्ताधारी दल और सरकार की आलोचना करें. यह बात ठीक है. जहां भी कुछ कमी लगे वहां आलोचना करें. आलोचना में भी शब्द चयन ठीक से करना चाहिए. कुछ भी बोल देना ठीक नहीं है.”
–
पीएसएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
किराड़ी विधानसभा : अनिल झा बनाम विधायक ऋतुराज झा, किसे मिलेगा विधानसभा का टिकट
देश में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने किया हवाई जहाज का सफर, टूटे पुराने रिकॉर्ड
एचकेआरएन बिल के जरिए कर्मचारियों की नौकरी को किया गया सुरक्षित : श्याम सिंह राणा
लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के 22 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
जम्मू : पुंछ में कैंप लगाकर दिव्यांगों को प्रदान किए गए मुफ्त कृत्रिम अंग