जयपुर, 12 नवंबर . राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. 11 नवंबर की शाम 6 बजते ही चुनावी शोर पूरी तरह से थम गया. अब प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं.
13 नवंबर को टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होना है और मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सौम्या झा ने पूरी तैयारियां कर ली है. मंगलवार को मतदान दलों को पीजी कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया है.
टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान दलों को दिये जाने वाले तृतीय प्रशिक्षण एवं मतदान केंद्रों पर रवानगी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण के बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है.
तृतीय प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम और अन्य आवश्यक मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई है. 13 नवंबर को 307 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने के लिए 1472 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है. 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता अपने मताधिकार उपयोग करेंगे.
विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा में 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 55 हजार 958 पुरुष, 1 लाख 46 हजार 784 महिला और एक ट्रांसजेंडर मतदाता अपना वोट डालेंगे. युवा, आदर्श, महिला, ईको फ्रेंडली एवं दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही युवा, महिला और इको फ्रेंडली 8-8 एवं एक दिव्यांग मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. वेबकास्टिंग के लिए 169 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है.
विधानसभा उपचुनाव-2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 45 माइक्रो ऑब्जर्वर, 30 सेक्टर अधिकारी एवं 7 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. वेबकास्टिंग 169 पोलिंग बूथों पर की जाएगी. क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष नजर, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
दरपा में युवक की गला दबाकर हत्या,शव को घर के पास फेका
उत्तराखंड के ठेकेदार से 23 लाख 60 हजार ठगनेवाला साइबर अपराधी बिहार के नवादा से गिरफ्तार
वक्फ संशोधन बिल पर किशनगंज सांसद ने खड़े किये सवाल
झारखंड : बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी की छापेमारी में फर्जी आधार, जाली पासपोर्ट और अवैध हथियार बरामद
प्रधानमंत्री ने विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन का खिताब जीतने पर पंकज आडवाणी की सराहना की