नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएनएस). लंबे विश्राम के बाद डीएसए प्रीमियर लीग एक बार फिर लौट रही है.हालांकि इस बार खिलाडियों और आयोजकों को लम्बा आराम मिला है. देखना यह होगा कि 15 दिन के बाद लौटी डीपीएल में खिलाडी कैसा प्रदर्शन करते हैं. 12 टीमों की लीग में प्रत्येक टीम को 22-22 मैच खेलने हैं, अर्थात अभी लम्बा सफर तय करना है.
15 नवम्बर को खेले जाने वाले पहले मैच में भारतीय वायुसेना को वाटिका से और दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ को हिंदुस्तान एफसी से खेलना है. अब तक खेले गए मुकाबलों पर सरसरी नज़र दौड़ाएं तो गत विजेता गढ़वाल हीरोज एफसी और दिल्ली एफसी सात मैचों में क्रमशः 14-14 अंकों के साथ पहले दो स्थानों पर हैं. सुदेवा दिल्ली एफसी ने सात मैचों में और रॉयल रेंजर्स और सीआईएसएफ ने छह मैचों में 13 अंक बनाए है. सुदेवा एकमात्र टीम है जिसने कोई मैच नहीं हारा है और यूनाइटेड भारत अकेली टीम है जिसने सभी छह मैच गंवाए हैं.
अब तक खेले गए मैचों पर नज़र दौड़ायें तो रॉयल रेंजर्स, दिल्ली एफसी, गढ़वाल हीरोज़ और सीआईएसएफ प्रभावित कर पाई हैं लेकिन सही मायने में साल दर साल खेल का स्तर गिर रहा है चूंकि मैच नियमित नहीं खेले जा रहे इसलिए अम्बेडकर स्टेडियम पर दर्शक नजर नहीं आते.
–आईएनएस
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
15 नवम्बर से ही खुल जाएगी इन राशियों की किस्मत
जूनियर ने ओवरटाइम के बाद बॉस को भेजा ऐसा मैसेज, पढ़ते ही सोशल मीडिया पर छिड़ी जुबानी जंग
Sania Mirza Birthday करियर, सरहद पार प्यार और फिर तलाक.. 38 साल की हुईं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, वीडियो में देखें कैसे उनकी जिंदगी बन गई 'सिनेमा'
भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडों ज्योति प्रकाश निराला के जन्मदिन पर जानें इनका जीवन परिचय, वीडियो में देखें कैसे इन्होंने 2017 में दुश्मनों के उड़ा दिए थे छक्के
मरियम नवाज़ की बीमारी का इलाज क्या अमेरिका और स्विट्ज़रलैंड में ही संभव है?