लखनऊ, 15 नवंबर . यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनावी नारे ‘बंटोगे तो कटोगे’ और पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने समर्थन किया है.
उन्होंने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि उन्होंने क्या बुरा कहा है. जो लोग अनावश्यक बवाल मचा रहे हैं, उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि यदि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एकजुट रहेंगे तो भारत को और ताकत मिलेगी, तो इसमें गलत क्या कहा है? पूरी दुनिया देख रही है कि भारत आज सशक्त होकर आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम बिखरेंगे और एकजुट नहीं रहेंगे तो भारत की ताकत दूनिया के पटल पर कमजोर हो जाएगी. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कोई गलत बयान दिया है. उसी बात को यदि सीएम योगी ने आगे बढ़ाया है तो अच्छी बात है.
उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक क्षेत्र में आज हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और अब तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. यह छोटी बात नहीं है. यदि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी कहते हैं कि सब एकजुट रहो, एकजुटता में ही देश की प्रगति है, तो इसमें बुरा क्या है? मेरा मानना है कि बंटकर हम देश का भला नहीं कर सकते.
विपक्ष और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बांटने की ही नीति अपनाई है. आज तक कांग्रेस ने हमेशा बांटो और राज करो के तहत सत्ता हासिल किया है. देश में अब यह अब नीति नहीं चलेगी. मेरा मानना है कि देश एकजुट है, देश प्रगति कर रहा है, दुनिया के आकर्षण का केंद्र भारत बनकर उभर रहा है.
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर नकारात्मक बातें करने का आरोप लगाया है. जिसपर उन्होंने कहा कि उनको सब ये चीजें नकारात्मक ही लगेगी. असल में जो जैसी सोच का व्यक्ति होता है, वह वैसी ही बोलता है, वैसा सोचता है, वह वैसी ही करता है. उन्होंने सकारात्मक सोचा ही नहीं तो नकारात्मक ही बात करेंगे. वह हर सकारात्मक चीज को भी नकारात्मकता में लेंगे. ये उनकी गलती नहीं है, वह उन लोगों के परिवेश की गलती है.
निशंक ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यूसीसी की लंबे समय से मांग थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मैं इस बात की बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने बहुत गहन अध्ययन करवाकर इसको तैयार किया और आज उत्तराखंड देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना है. मुझे लगता है कि यह पूरे देश में लागू होना चाहिए. किसी को क्या परेशानी है? अच्छाई को ग्रहण करना चाहिए. मुझे लगता है देश में उसकी आवश्यकता है. यूसीसी कानून में सभी वर्ग के लोगों, हर जाति-धर्म को सम्मान से जीने का हक दिया गया है. विपक्ष जानबूझकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जिसमें वो सफल नहीं होंगे.
–
एकेएस/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
संजू सैमसन ने एक और शतक ठोककर रचा इतिहास, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
VIDEO: सिमलेन की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने लगाया जबरदस्त छक्का, गेंद गई ग्राउंड से बाहर
विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन तत्परता से किया जाए : ऊर्जा मंत्री तोमर
देव दीपावली पर्व : काशी में जमी पर उतरे सितारे, साक्षी बनी लाखों आंखें
Gujarat Earthquake: गुजरात में भूकंप के लगे तेज झटके, मेहसाणा, अहमदाबाद और गांधीनगर में लगे झटके, राजस्थान तक हिली धरती