नई दिल्ली, 14 नवंबर . पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद युवाओं को अच्छा प्रदर्शन करते देखकर खुश होंगे.
रोहित शर्मा ने इस साल जून में भारत को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया और कोहली के साथ इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा की.
इन दोनों के संन्यास के बाद अभिषेक वर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी संभाली और नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया.
कैफ की यह टिप्पणी तिलक के बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के बाद आई है, जबकि अभिषेक ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत को 219/6 के स्कोर तक पहुंचाया और सेंचुरियन में मैच 11 रन से जीत लिया.
इससे पहले सीरीज के पहले मैच में सैमसन ने लगातार दूसरा टी20 शतक जड़ा और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
कैफ ने एक्स पर लिखा, “तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन को दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल बल्लेबाजी परिस्थितियों में रन बनाते देखना विराट और रोहित के लिए शानदार होगा. जब टी20 की बात आती है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट को सुरक्षित हाथों में छोड़ दिया है.”
रोहित और कोहली के संन्यास के बाद भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत आसान रहा है. ऐसा लगता है कि 2026 में अपने खिताब का बचाव करने में टीम इंडिया के सामने कोई बड़ी बाधा नहीं होगी.
टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद, शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया. उसके बाद सूर्यकुमार को टी20 टीम का कप्तान बनाया किया गया. उनके नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश को 3-0 के समान अंतर से हराया.
अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में भारत 2-1 की बढ़त से आगे है और सीरीज का आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में खेलेंगे.
–
एएमजे/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
PSU कपनियां पर यूं ही गर्व नहीं कर रही है नरेंद्र मोदी सरकार, जान लीजिए बीते नौ साल में कितनी हुई तरक्की
15 नवम्बर से शुरू हो रहा हैं इन राशियो का शुभ समय
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू, 5 वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानिए CM आतिशी ने और क्या बताया
IND vs SA: संजू सैमसन दा मैच में ही 'हीरो से बने जीरो', करियर पर लग गया ये बदनुमा 'दाग', शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
नाला विधानसभा चुनाव: बागी नेता बिगाड़ सकते हैं BJP-JMM का खेल! नाराज नेताओं की चुप्पी से बढ़ी हलचल