भावनगर, 10 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ चर्चा का विषय बना हुआ है. अब गुजरात के भावनगर में एक व्यक्ति ने अपने शादी के कार्ड पर इस नारे को छपवाया है और उसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपवाई है.
पूरा मामला गुजरात के भावनगर जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव का है. जहां पर एक भाजपा कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है. शादी के लिए तैयार किए गए निमंत्रण कार्ड पर सीएम योगी का चर्चित नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ छपवाया गया है, जिसमें हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात कही गई है. पूरे प्रदेशभर में इस कार्ड की चर्चा की जा रही है.
बता दें कि हाल ही में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया था. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में इस नारे की चर्चा लगातार हो रही है. चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में भी योगी के इस नारे पर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने हैं.
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी इस नारे का असर देखने को मिल सकता है.
भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि उसने लोगों को जागरूक करने और पीएम मोदी के संदेश को फैलाने के मकसद से ये नारा छपवाया है. कार्ड में पीएम मोदी, सीएम योगी और राम मंदिर का डिजाइन भी बनवाया गया है. साथ ही कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की बात पर भी जोर दिया गया है.
गौरतलब है कि झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा था, “अपनी ताकत का एहसास कराएं, जातियों में बंटना नहीं है. जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ये लोग आपके घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एक रहिए और नेक रहिए. मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं.’
–
एससीएच/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Vastu Tips: मकान का मुख्य दरवाजा बनवाते समय इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो...
एनएचएआई की लापरहवाही का दंड भुगत रही जनता : सुनील सेठी
Fraudulent Call: धोखाधड़ी वाली कॉल रोकने के सिस्टम ने बचाए लोगों के 2500 करोड़ रु, रोज 1.35 करोड़ कॉल कर रहा ब्लॉक
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को आरएसवी का मुफ्त टीका लगाएगी ऑस्ट्रेलियाई सरकार
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन ने 4 प्वाइंट्स संग बताया क्या है 'सात्विक लाइफ स्टाइल'