Top News
Next Story
NewsPoint

उपराष्ट्रपति के हाथों छत्तीसगढ़ की 37 विभूतियों एवं चार संस्थाओं का सम्मान

Send Push

रायपुर, 6 नवंबर . छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के तीसरे दिन राज्य अलंकरण समारोह में बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्य के 36 अलंकरणों से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 37 विभूतियों एवं चार संस्थाओं को सम्मानित किया. राज्यपाल रमेन डेका ने समारोह की अध्यक्षता की. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहे.

छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति ने बुटलू राम माथरा को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार प्रदान किया. इसी प्रकार मनोहर गौशाला खैरागढ़ को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिया जाने वाला अहिंसा एवं गोरक्षा के क्षेत्र में यति यतनलाल सम्मान दिया गया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुण्डाधूर सम्मान छोटी मेहरा को और महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान विकास कुमार को प्रदान किया गया.

इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला उत्थान के क्षेत्र में मिनीमाता सम्मान के लिए सतनामी महिला समिति कोहका जिला दुर्ग को; महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस तथा आत्मबल को सशक्त बनाने के लिए वीरांगना रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार अदिति कश्यप को; महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, नारी उत्थान के लिए माता बहादुर कलारिन सम्मान चित्ररेखा सिन्हा को; आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक चेतना और दलित उत्थान के क्षेत्र में गुरू घासीदास सम्मान राजेंद्र रंगीला (गिलहरे) को; और सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सम्मान शशिकांत द्विवेदी को प्रदान किया गया.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जशपुरनगर को; संस्कृति विभाग द्वारा हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पंडित सुन्दरलाल शर्मा सम्मान डॉ. सत्यभामा आडिल को; और संस्कृति विभाग द्वारा संगीत एवं कला के क्षेत्र में चक्रधर सम्मान पं. सुधाकर रामभाऊ शेवलीकर को प्रदान किया गया.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा तथा शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए धन्वन्तरि सम्मान डॉ. मनोहर लाल लहेजा को प्रदान किया गया. विधि एवं विधायी विभाग द्वारा विधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान संयुक्त रूप से सुरेन्द्र तिवारी और प्रकाश चंद्र पंत को; संस्कृति विभाग द्वारा देश के बाहर सामाजिक कल्याण, मानव संसाधन विकास, कला, साहित्य अथवा आर्थिक योगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान आनंद कुमार पांडे को; और संस्कृति विभाग द्वारा साहित्य, आंचलिक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए लाला जगदलपुरी साहित्य पुरस्कार डॉ. पीसी लाल यादव को प्रदान किया.

एसएनपी/एबीएम/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now