Top News
Next Story
NewsPoint

सभी सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा मतदान : ब्रजेश पाठक

Send Push

लखनऊ, 20 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाए.

ब्रजेश पाठक ने बुधवार को कहा, “उत्तर प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुखद बात है कि यह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है. सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर गतिविधि पर विशेष निगरानी रखा जा रही है. हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वो अपने घरों से निकलकर मतदान में अपनी भागीदारी जरूर निभाएं.”

उन्होंने कहा, “लोगों को देश और प्रदेश के विकास के लिए मतदान करना चाहिए. आपके मतदान किए जाने से प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी.”

इस बीच, जब उनसे समाजवादी पार्टी के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि सपा बुरी तरह पराजित होने जा रही है.

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. पोलिंग बूथों पर लगी मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान के प्रति उनकी जागरुकता बयां कर रही हैं. मतदान करके आने के बाद सभी लोग अन्य लोगों से भी मतदान की अपील कर रहे हैं.

इस दौरान, कई मतदाताओं ने से बातचीत के दौरान बताया कि वे मूल रूप से विकास, रोजगार और महंगाई को लेकर मतदान कर रहे हैं. ये मुद्दे उनके लिए अहम हैं. ये मुद्दे आगे चलकर जहां उनके हितों को प्रभावित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ उनके लिए विकास की रूपरेखा भी निर्धारित करेंगे.

उत्तर प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) सीट शामिल हैं.

एसएचके/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now